





कुचामन सिटी Abhayindia.com कुचामन सिटी में आज सुबह स्टेशन रोड स्थित जिम में एक्सरसाइज कर रहे बाइक शोरूम मालिक रमेश रुलानिया (45) की अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस को संदेह है कि यह हत्या छह माह पहले मिली रंगदारी की धमकी से जुड़ी हो सकती है। इस बीच, खबर यह भी है कि गैंगस्टर वीरेन्द्र चारण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये इस घटना की जिम्मेदारी ली है।
घटनाक्रम के अनुसार, रमेश आज सुबह करीब पांच बजे जिम में अपनी दैनिक कसरत कर रहे थे, तभी दो-तीन बाइक सवार संदिग्ध युवक जिम में घुसे और बिना किसी चेतावनी के उन पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने कम से कम पांच-छह राउंड फायर किए, जिसमें दो गोलियां रमेश के सीने और पेट में लगीं। हमलावर मौके से फरार हो गए।
आपको बता दें कि रमेश रुलानिया कुचामन के प्रमुख व्यापारी थे। उनके पास शहर में होंडा बाइक शोरूम और हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाईवे पर कुचामन बाइपास स्थित एक होटल था। वे भाजपा से भी जुड़े हुए थे और पार्टी के सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाते थे। उनकी हत्या ने राजनीतिक हलकों में भी बवाल मचा दिया है। जिला भाजपा अध्यक्ष ने इसे संगठित अपराध करार देते हुए तत्काल जांच की मांग की है। रमेश को छह माह पहले रोहित गोदारा गैंग से रंगदारी की धमकी मिली थी। गैंग ने रमेश समेत पांच प्रमुख व्यापारियों को लाखों रुपये की मांग के साथ धमकी दी थी।
इधर, घटना के बाद व्यापारिक समुदाय में रोष व्याप्त है। कुचामन व्यापार मंडल ने तत्काल प्रभाव से पूरे शहर बंद रखने का ऐलान किया। बुधवार को सभी दुकानें, शोरूम और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। बंद के दौरान व्यापारी जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे।
डीडवाना-कुचामन जिले की पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर के अनुसार, मामले की गहनता से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने खून के धब्बे, गोली के खाली कारतूस और सीसीटीवी फुटेज बरामद किए हैं। एसपी तोमर ने बताया कि यह अंधाधुंध फायरिंग का मामला है। हमलावरों की पहचान जल्द ही की जाएगी और गोदारा गैंग से जुड़े एंगल पर जांच की जा रही है। शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।







