जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। विधानसभा चुनाव में जीत का परचम फहराने के बाद कांग्रेस में उत्साह उबाल मार रहा है। इसके चलते लोकसभा चुनाव में दावेदारों की संख्या में अचानक इजाफा हो गया है। हालांकि पार्टी ने भी संगठन स्तर पर उम्मीदवार चयन के लिए कवायद शुरू कर दी है। हाल में जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठकें करके दावेदारों के पैनल पर चर्चा की गई है। कांग्रेस में हर सीट पर औसतन 20 दावेदार टिकट मांग रहे हैं।
इनमें खासतौर से जयपुर ग्रामीण से कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह की पत्नी दिव्या सिंह, चूरू से पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, बीकानेर व श्रीगंगानगर से मदन मेघवाल (रिटायर्ड आईपीएस), बाड़मेर-जैसलमेर सीट से मानवेंद्र सिंह, जोधपुर से चंद्रेश कुमारी दावेदार हैं। इसी तरह पाली से लीला मदेरणा और बद्री जाखड़ दावेदारी कर रहे हैं। अलवर से भंवर जितेंद्र सिंह, डॉ. करण सिंह यादव और जुबेर खान प्रमुख दावेदार हैं। सीकर से सुभाष महरिया, अजमेर सीट से रामचंद्र चौधरी, श्रीगापेाल बाहेती और ललित भाटी सहित कई नेताओं ने दावेदारी जताई है।
यहां जानते हैं किस सीट से कौन हैं दावेदार
जयपुर शहर : राजीव अरोड़ा, सुनील शर्मा, एडवोकेट सुशील शर्मा, ज्योति खंडेलवाल, रूपेश कांत व्यास, अजय सिंह चित्तौड़ा, महेश शर्मा, मनोज मुद्गल, के. के. हरितवाल, सुरेश मिश्रा।
जयपुर ग्रामीण : दिव्या सिंह, सविता बेनीवाल (कमला बेनीवाल की पुत्रवधू), डॉ. हरिसिंह, सुरेश चौधरी, बजरंग कंकरालिया, रामचंद्र सराधना, मनीष यादव, मोहन डागर, अजीत सिंह खंगारोत।
जोधपुर : वैभव गहलोत, पूर्व सांसद चंद्रेश कुमारी, करण सिंह उचियारड़ा, हनुमान सिंह खांगटा, डूंगर सिंह खींची, रामेश्वर दाधीच और डॉ. अजय त्रिवेदी।
बीकानेर : सरिता चौहान, मदन मेघवाल, बनारसी मेघवाल, रेवतराम पंवार, राजेंद्र मेघवाल, धनपत चायल।
श्रीगंगानगर : भरतराम मेघवाल, मदनलाल मेघवाल, शंकर पन्नू, शिमला नायक, सोनादेवी बावरी।
बाड़मेर-जैसलमेर : हरीश चौधरी, मानवेन्द्र सिंह जसोल, प्रभा चौधरी।
पाली : राजेंद्र चौधरी, बद्रीराम जाखड़, नारायण बेड़ा, लीला मदेरणा, सुरेंद्र सुराणा।
जालोर-सिरोही : वैभव गहलोत, समरजीत सिंह, रतन देवासी, श्रवण सिंह दासपा, लाल सिंह धानपुर, चंदन सिंह देवड़ा, संध्या चौधरी।
डॉ. जोशी के अध्यक्ष बनने की बधाई के बीच राठौड़-बेनीवाल के बीच हुआ हंगामा
आलाकमान ने मांगा जिलाध्यक्षों का रिपोर्ट कार्ड, कईयों पर गिरेगी गाज…