Thursday, April 25, 2024
Homeदेशलालू एम्स से हुए डिस्चार्ज, सुबह राहुल से मिले थे

लालू एम्स से हुए डिस्चार्ज, सुबह राहुल से मिले थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्ली। एम्स में किडनी और दिल से जुड़ी बीमारियों का इलाज कर रहे राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सोमवार को अचानक डिस्चार्ज कर दिया गया। वे आज सुबह ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले थे। लालू ने इसे नाइंसाफी बताते हुए कहा है कि ये राजनीतिक पार्टियों की साजिश है, जबकि ऑल इंडिया मेडिकल साइंस ने बयान जारी कर कहा है कि लालू यादव को एम्स उनकी गंभीर बीमारियों के मैनेजमेंट के लिए भेजा गया था। अब वे बिल्कुल फिट हैं। उनकी बीमारियां नियंत्रण में हैं, इसलिए उन्हें रांची मेडिकल कॉलेज वापस भेजा जा रहा है जहां उनकी पुरानी बीमारियों का इलाज संभव है।

पिछले एक महीने से दिल्ली के ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट में किडनी और दिल से जुड़ी कई बीमारियों का इलाज चल रहा है। अचानक डिस्चार्ज किए जाने की खबर के बीच लालू व्हील चेयर से अस्पताल से बाहर निकलते नजर आए। एम्स के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ लगी थी। लालू चारा घोटाला में दोषी करार दिए जाने के बाद से ही रांची की जेल में बीमार चल रहे थे इसलिए उन्हें मेडिकल ग्राउंड पर रांची के अस्पताल से दिल्ली रेफर किया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था।

बीमार लालू से मिलने सोमवार की सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे। राहुल और लालू की करीब आधे घंटे बातचीत भी हुई, दोनों की इस मुलाकात के कई मायने लगाए ही जा रहे थे कि लालू के मेडिकल ग्राउंड पर एकबार फिर रांची भेजे जाने की खबर आई। लालू यादव ने एम्स प्रशासन को पत्र लिखकर रांची न जाने की बात कही थी।

लालू ने प्रशासन से कहा था कि उनका रांची मेडिकल कॉलेज में वह सुविधा नहीं मिलेगी जैसी एम्स में मिल रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की थी कि उन्हें वापस रांची न भेजा जाए। जब रांची के लिए लालू एम्स से व्हील चेयर पर बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया से कहा कि यह मेरे साथ नाइंसाफी है। उन्होंने कहा कि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है ऐसे में मेरा रांची भेजा जाना राजनीतिक पार्टियों की साजिश है। उन्होंने कहा कि मैं ऐसी जगह भेजा जा रहा हूं जहां स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद नहीं है। यह मेरे लिए कठिन समय है लेकिन मैं इससे भी निकल जाऊंगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular