Monday, May 20, 2024
Hometrendingबस, थोड़ा इंतजार और, 2 जलाशयों से ऐसे बुझेगी 7 लाख लोगों...

बस, थोड़ा इंतजार और, 2 जलाशयों से ऐसे बुझेगी 7 लाख लोगों की प्‍यास…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीते एक महीने से पानी की किल्‍लत झेल रहे शहरवासियों को इससे राहत के लिए अभी दो दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। नहरबंदी समाप्त होने के बाद संभवत: सोमवार रात या मंगलवार सुबह तक पानी बीकानेर पहुंच जाएगा। नहरी पानी सबसे पहले बीकानेर के बीछवाल स्थित जलाशय पहुंचेगा, जबकि शोभासर जलाशय में कानासर वितरिका से होते हुए पानी मंगलवार रात तक पहुंच जाएगा।

आपको बता दें कि शहर के दोनों जलाशय शोभासर व बीछवाल के पानी से लगभग सात लाख शहरवासियों की प्‍यास बुझती है। वर्तमान में इन दोनों ही जलाशयों में भंडारण किया गया पानी शहर में महज 3 दिन आपूर्ति के लिए बचा है।

जलदाय विभाग के अधिकारियों के अनुसार दोनों जलाशयों में पानी आने पर सबसे पहले उसकी गुणवत्ता की जांच की जाएग। इसके बाद उसे फिल्टर किया जाएगा। इस प्रक्रिया में एक दिन का समय लग सकता है। इसके बाद सुचारू रूप से पानी की आपूर्ति हो सकेगी।

राजस्‍थान : 13 सीटों के लिए सुबह 9 बजे तक हुआ 13.29 प्रतिशत मतदान, सबसे ज्‍यादा….

यदि मोदी दुबारा पीएम बन गए तो ये शख्‍स दिल्‍ली तक लगाएगा उल्‍टी दौड़!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular