Monday, May 20, 2024
Hometrendingवसुंधरा पुत्र दुष्‍यंत पर अफसरों से उलझने का आरोप, कांग्रेस प्रत्‍याशी ने कहा...

वसुंधरा पुत्र दुष्‍यंत पर अफसरों से उलझने का आरोप, कांग्रेस प्रत्‍याशी ने कहा कि मां-बेटे भय की….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

झालावाड़ abhayindia.com प्रदेश के झालावाड़ लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में वोटिंग देरी से शुरू होने पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पुत्र एवं भाजपा प्रत्‍याशी दुष्यंत सिंह अफसरों से उलझ गए। इस सीट से चुनाव लड रहे कांग्रेस प्रत्याशी  प्रमोद शर्मा को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने दुष्यंत सिंह पर भय की राजनीति करने का आरोप लगा दिया। शर्मा ने मीडिया से बातचीत में दुष्यंत सिंह के व्यवहार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि झालावाड़ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके पुत्र भय फैलाकर राजनीति करते हैं।

शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मतदान केंद्र संख्‍या 40 पर दुष्यंत सिंह ने अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया किया, लेकिन आगे ऐसा किया गया तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि वह भाजपा में रहे हैंलेकिन तब की भाजपा आडवाणी-वाजपेयी की थीलेकिन अब भाजपा में व्यक्तिवाद चल रहा हैजबकि कांग्रेस में आतंक से लड़कर जान देने का इतिहास है।

आपको बता दें कि झालावाड़ संसदीय क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र पर आज सुबह मतदान शुरु होने के बाद आधा घंटा बिजली गुल रहने से मतदान बाधित हुआ। झालावाड़ के मतदान संख्या 40 पर सुबह मतदान शांतिपूर्ण शुरु हो गयालेकिन इस दौरान बिजली गुल हो गई। इसके बाद क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दुष्‍यंत सिंह ने इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि मतदान के ऐसे मौके पर बिजली गुल नहीं होनी चाहिए। आधा घंटे बाद बिजली आने पर मतदान केन्द्र पर मतदान सुचारु हो सका।

राजस्‍थान में 1 बजे तक हुआ 44.44 प्रतिशत मतदान, सबसे ज्‍यादा….

बस, थोड़ा इंतजार और, 2 जलाशयों से ऐसे बुझेगी 7 लाख लोगों की प्‍यास…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular