Sunday, April 28, 2024
Hometrendingभारत-जापान के बीच संयुक्‍त अभ्‍यास धर्म गार्जियन-2024 शुरू

भारत-जापान के बीच संयुक्‍त अभ्‍यास धर्म गार्जियन-2024 शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिले की महाजन फील्‍ड फायरिंग रेंज में भारत और जापान के संयुक्‍त सेना अभ्‍यास धर्म गार्जियन-2024 की शुरूआत रविवार से हो गई। सेना के रक्षा प्रवक्‍ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि ‘धर्मा गार्डियन’ एक वार्षिक अभ्यास है जो भारत और जापान में वैकल्पिक रूप से आयोजित किया जाता है। इसमें दोनों पक्षों के 40 सैन्य कर्मी शामिल हैं। जापानी दल का प्रतिनिधित्व 34वीं इन्फैंट्री रेजिमेंट के सैनिकों द्वारा किया जा रहा है और भारतीय सेना की टुकड़ी का प्रतिनिधित्व राजपूताना राइफल्स की एक बटालियन कर रही है।

लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेन्स फोर्स की पूर्वी सेना के कमांडिंग जनरल ऑफिसर, लेफ्टिनेंट जनरल तोगाशी यूची भी ‘धर्मा गार्डियन’ अभ्यास के दौरान भारत का दौरा करेंगे। ‘धर्मा गार्डियन’ अभ्यास से दोनों पक्षों में स्ट्रेटेजिक संचालन की रणनीति, तकनीक और प्रक्रियाओं में अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने में सक्षम होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular