बीकानेर abhayindia.com आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 4 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का उत्सव मनाया जाएगा। इस बार सर्वार्थ सिद्धि व अमृत सिद्धि योग के साथ गुरु पुष्य योग भी इस दिन रहेगा। इन सभी योगों के साथ यह दिन अभीष्ट फलदायी रहेगा। इसके साथ ही जगन्नाथ यात्रा गुप्त नवरात्र के दौरान ही निकलेगी। यह योग भी मांगलिक कार्यों के लिए शुभफलदायी रहेगा। ज्योतिषाचार्य पं. सूरजरतन व्यास ने बताया कि रथयात्रा के दिन को अबूझ व स्वयं सिद्ध मुहूर्त भी शास्त्रों में माना गया है। अबूझ मुहूर्त होने से इस दिन नवीन गृह प्रवेश, नए व्यापार आरंभ, नए वाहन खरीदने का शुभ दिन रहेगा। इस दिन महिलाएं मनोरथ द्वितीया व्रत भी करेंगी।
27वें दिन आता है पुष्य नक्षत्र
हर दिन बदलने वाले नक्षत्र में पुष्य नक्षत्र भी शामिल है। अंदाजन हर 27वें दिन पुष्य नक्षत्र होता है। यह जिस वार को आता है। इसका नाम भी उसी प्रकार रखा जाता है। ये रहेंगे 3 से 12 जुलाई तक व्रत व त्योहार
गुप्त नवरात्र : 3 जुलाई को देवी की आराधना के गुप्त नवरात्र शुरू होंगे। इसमें साधना का विशेष महत्व रहेगा। तंत्र व मंत्र साधना होगी।
जगन्नाथ की रथयात्रा : 4 जुलाई को भगवान जगन्नाथजी की रथयात्रा महोत्सव मनाया जाएगा। इसी दिन गुरु पुष्प योग भी रहेगा।
विनायकी चतुर्थी : 6 जुलाई को गणेशजी के लिए व्रत रखने की तिथि विनायकी चतुर्थी है।
भड़ल्या नवमी अबूझ सावा : 10 जुलाई भडल्या नवमी को वैवाहिक सहित सभी मांगलिक व शुभ कार्यों के लिए अबूझ मुहूर्त रहेगा।
देवशयनी एकादशी : 12 जुलाई को देवशयनी एकादशी है। इस संबंध में पौराणिक मान्यता है कि इस तिथि से भगवान विष्णु शयन करते हैं और देवउठनी एकादशी पर जागते हैं। चातुर्मास भी शुरू हो जाएंगे।
जगन्नाथ जी मंदिर से निकलेगी रथयात्रा
शहर के अणचाबाई डिस्पेन्सरी के सामने स्थित जगन्नाथ मंदिर में 4 जुलाई को रथयात्रा महोत्सव मनाया जाएगा। शाम को 6 बजे रथयात्रा निकाली जाएगी। मंदिर समिति के घनश्याम लखाणी ने बताया कि मंदिर विकास समिति के घनश्याम लखाणी ने बताया कि रथयात्रा 4 जुलाई को 5 बजे अणचाबाई अस्पताल के सामने निज मंदिर से रवाना होकर कोटगेट, के.ई.एम. रोड ,चौतीना कुआ होते हुए रात 8 बजे तक रतन बिहारी पार्क के रसिक शिरोमणि मंदिर पहुंचेगी। जहां भगवान जगन्नाथ 10 दिन तक विराजमान रहेंगे। रथयात्रा मे बीकानेर के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
कलक्टर की चेतावनी : …तो ऐसे काश्तकारों की भूमि हो जाएगी खारिज