Saturday, April 27, 2024
HometrendingIndvsEng : फिर भारतीय स्पिन के जाल में फंसा इंग्लैंड, 205 रनों...

IndvsEng : फिर भारतीय स्पिन के जाल में फंसा इंग्लैंड, 205 रनों पर सिमटा, भारत की खराब शुरुआत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सपोर्ट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का अहमदाबाद में आज चौथा टेस्ट मैच शुरू हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीता, पिच भी बल्लेबाजी की और इंग्लैंड की पूरी टीम 75.5 ओवर खेलकर 205 रनों पर आउट हो गई। टीम इंडिया को विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को ये मैच जीतना होगा या फिर कम से कम ड्रॉ तो कराना ही होगा।

चायकाल के बाद जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो पिच पर सेट हो चुके ओली पोप और डॉन लॉरेंस से टीम को उम्मीद थी। लेकिन पोप कुछ ही समय बाद दुर्भाग्यपूर्ण आउट हो गए। उनका कैच शुभमन गिल ने लिया और अश्विन ने अपने दिन का पहला विकेट , पोप ने 87 गेंदो में 29 रन बनाए।

सबसे सफल भारतीय गेंदबाज आज भी अक्षर पटेल रहे जिन्होंने 26 ओवर में 68 रन देकर 4 विकेट लिए। आर अश्विन ने 19.5 ओवरों में 47 रन देकर 3 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज को भी 2 विकेट मिले , उन्होंने 14 ओवर में 45 रन दिए। वॉशिंगटन सुंदर को महज 1 विकेट से संतोष करना पड़ा। हालांकि यह विकेट बेन स्टोक्स का था जिन्होंने सर्वाधिक 55 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए।

चौथे टेस्ट मैच में पहली पारी शुरू होते ही भारत को पहला झटका लग गया। शुभमन गिल बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 18/1 था और रोहित-पुजारा क्रीज पर जमे हुए।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular