Friday, March 29, 2024
HomeखेलIND vs AUS Boxing Day Test : टीम इंडिया की जबर्दस्‍त जीत...

IND vs AUS Boxing Day Test : टीम इंडिया की जबर्दस्‍त जीत के ये रहे 6 हीरो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

खेल डेस्‍क. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच चौथे दिन ही 8 विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस जीत के पांच हीरो रहे हैं। इनमें कप्‍तान अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन शामिल रहे।

आपको बता दें कि बॉक्सिंग टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला गया। टीम इंडिया मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 195 रन पर समेटा। इसके बाद कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे के शतक की बदौलत 326 रन बनाकर 131 रन की बढ़त ली। मेजबान ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 200 रन ही बना सका। बाद में भारत ने दो विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी 70 रन बना लिए। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाएगा।

कप्तान अजिंक्य रहाणे (112, 27*) को भारतीय जीत का सुपर हीरो कहा जा सकता है. उन्होंने पहली पारी में शानदार शतक लगाया. फिर दूसरी पारी में नाबाद 27 रन की नाबाद पारी खेली।

रवींद्र जडेजा ने दूसरे टेस्ट में शानदार खेल दिखाया। पहली पारी में एक और दूसरी पारी में दो विकेट झटके। लेकिन उनका सबसे अहम प्रदर्शन बैटिंग में सामने आया. जडेजा ने भारत की पहली पारी में खूबसूरत 57 रन बनाए।

पहला टेस्ट मैच खेल रहे शुभमन गिल ने भी भारत की जीत की राह आसान कर दी। गिल ने पहली पारी में महज 65 गेंद खेलकर 45 रन बनाए. दूसरी पारी में तो उन्होंने 36 गेंद पर 35 रन (नाबाद) बनाए।

जसप्रीत बुमराह ने इस मैच की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 2 विकेट झटके। वे मैच में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन दोनों का नाम बराबरी से सामने आता है। दोनों ने मैच में 5-5 विकेट झटके। चोटिल मोहम्मद शमी की जगह खेल रहे सिराज का यह डेब्यू टेस्ट था, लेकिन उन्होंने कहीं से भी अनुभव की कमी नहीं झलकने दी।

कोविड वैक्सीन को लेकर कैसी है तैयारी, बता रहे सीएमएचओ बीएल मीणा, देखें वीडियो…

राजस्थान : कोविड- 19 वैक्सीनेशन की तैयारियों के लिए टीम स्पि्रट से काम काम करना होगा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular