Monday, April 29, 2024
Hometrendingकोविड वैक्सीन को लेकर कैसी है तैयारी, बता रहे सीएमएचओ बीएल मीणा,...

कोविड वैक्सीन को लेकर कैसी है तैयारी, बता रहे सीएमएचओ बीएल मीणा, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना की वैक्सीन जल्द ही आएगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। यह कहना है मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ.बीएल मीणा का।

अभय इंडिया से बातचीत में उन्होंने वैक्सीन को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में बताया। सीएमएचओ ने बताया कि  बीकानेर में 15 लाख डोजेज रखने की व्यवस्था कर ली है, यह वैक्सीन सीएमएचओ और आरसीएचओ कार्यालय में रखी जा सकेगी। इसके अलावा जरुरत पड़ी तो वेटरनरी में भी रखी जा सकेगी। वहीं 563 वैक्सीनेटर और करीब 1164 वैक्सीन साइट चिन्हित की गई है।

आर्दश वैक्सीन सेन्टर…

सीएमएचओ ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक पर आदर्श वैक्सीन सेन्टर बनाए गए है, इसमें पीबीएम, सेटेलाइट और एक नम्बर डिस्पेंसरी, देशनोक सहित सभी ब्लॉक पर आदर्श वैक्सीन सेन्टर स्थापित किए गए है। सीएमएचओ के अनुसार प्रथम चरण में चिकित्स विभाग,आशा सहयोगिनी,एएनएम व निजी अस्पतालों,लैब के कार्मिकों के नाम पोर्टल पर अपडेट किए जा रहे हैं।

विदेश से आए लोग क्वारंटाइन

सीएमएचओ ने बताया कि विदेश से आए छह प्रवासी बीकानेरी लोगों की जांच दिल्ली एयरपोर्ट पर हो गई थी, साथ ही  बीकानेर में उन्हें 14दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है। इसमें बीकानेर और नोखा के निवासी है। जो ब्रिटेन व अन्य देशों से आए थे।

निजी लैब पर कार्रवाइ

इसके अलावा निजी लैब पर कार्रवाई की थी, उनको एचआरसिटी के लिए १७०० रुपए लेने के लिए पाबंद कर दिया था। सीएमएचओ बताया कि सभी के सहयोग से वर्तमान में कोरोना पर नियंत्रण किया गया है, आगे भी सभी को इसी तरह सजग रहना होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular