बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के शिवालयों में सावन माह के अंतिम दौर में जाप और अभिषेक का क्रम निरंतर चल रहा है। इसी क्रम में गोपेश्वर बस्ती स्थित श्रीगोपेश्वर बस्ती स्थित श्रीगोपेश्वर भूतेश्वर महादेव मंदिर में आज प्रदोष का विशेष आयोजन हुआ। इस अवसर पर 101 ग्राम केसर से भगवान शिव का श्रृंगार किया गया। मंदिर के पुजारी राजकुमार श्रीमाली ने बताया कि भगत मंडल द्वारा केसर का विशेष श्रृंगार हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सावन माह में किया गया। इस मौके पर सुभाष अग्रवाल, सुशील (छोटू) एवं अनेक भक्तजनों ने महादेव की पूजा एवं अर्चना कर विश्व के कल्याण के लिए भगवान से कामना की। इधर, सुथारों की बड़ी गुवाड़ में महादेवजी के मन्दिर में सामूहिक घी का अभिषेक किया गया। इस अवसर पर सत्यनारायण अग्रवाल, नारायण बाबू सहित अनेक भक्तजन मौजूद रहे।
भाजपा के राजस्थान प्रभारी सिंह का दावा- कांग्रेस में फूट के चलते नहीं होगा मंत्रिमंडल विस्तार…
जयपुर Abhayindia.com राजस्थान भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि जनता के आशीर्वाद के लिए जन यात्रा रखी गई है। हमें पूरा विश्वास है कि प्रदेश की जनता का आशीर्वाद हमको मिलेगा। अरुण सिंह ने यह बात राजधानी जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने बातचीत के दौरान दावा किया कि राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार कांग्रेस कभी नहीं करेगी। कांग्रेस में फूट है। जो सरकार अपने इलाके के मार्ग सुगम नहीं बना सकती है, वो सरकार जनहित में क्या कर रही है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में शहरों के नाम परिवर्तन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूपी सरकार केवल चुनाव के दौरान ही नाम परिवर्तन नहीं करती, बल्कि इससे पहले भी नाम बदले है। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रयागराज का नाम बदला है तो इस पर तो हमें खुशी होनी चाहिए, क्योंकि प्रयाग का इतिहास में बड़ा महत्व है। आपको बता दें कि राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह शुक्रवार को बीकानेर दौरे पर है। वे यहां कई कार्यक्रमों में भाग लेने आए हैं।
बीकानेर में एकस्वर में बीजेपी नेता-पार्षद यूआईटी सचिव से बोले- सब्र का बांध टूट रहा है जनता…
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नगर विकास न्यास (यूआईटी) के अधीनस्थ आने वाली समस्त कॉलोनियों में जनहित विकास कार्य गत लंबे समय से ठप्प पड़े हैं। इस मामले को लेकर आज वरिष्ठ भाजपा नेता जे. पी. व्यास के नेतृत्व में न्यास संबंधित वार्डो के लगभग सभी पार्षद सामूहिक रूप से न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित से मिले। इस दौरान भाजपा नेता जेपी व्यास ने सचिव को अनेक समस्याओं से अवगत करवाया। खासतौर से सीवरेज प्रणाली सुचारू करना, सड़कों का निर्माण करवाना, जीर्ण शीर्ण नाले-नालियों का पुनर्निर्माण करवाना, पार्कों का सौंदर्यीकरण करवाना, पार्कों में प्रकाश व्यवस्था सुचारू करवाना और रिक्त पड़े भूखंडों से उत्पन्न समस्याएं शामिल थी। इस पर न्यास सचिव ने सहयोगात्मक व्यवहार के साथ ही समस्त समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वस्त किया। शिष्टमंडल में भाजपा नेता राजा सेवक, पार्षद शिव चंद्र परिहार, सुधा आचार्य, अनूप गहलोत, पुनीत शर्मा, प्रतीक स्वामी, माणक कुमावत, रामदयाल पंचारिया, भंवर लाल साहू, बजरंग सोंखल, विनोद धवल, वीरेंद्र करल, संजय गुप्ता पार्षद प्रतिनिधि के रूप में जुगल आचार्य, धनराज सोलंकी, हिमांशु शर्मा ने पूर्व में लिखित रूप से की गई समस्त शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए अपनी व्यथा बताई। सभी पार्षदों ने एक स्वर में कहा है कि यदि अब भी नगर विकास न्यास के द्वारा वार्डों में विकास कार्य नहीं करवाए जाते है तो उन्हें मजबूरन धरना प्रदर्शन आदि का मार्ग अख्तियार करना पड़ेगा और इस कारण से किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होती है तो उसका दायित्व प्रशासन का होगा क्योंकि अब जनता के सब्र का बांध टूट रहा है जनता विकास चाहती है।
तालिबान ने हिंदुओं और सिखों की सुरक्षा का दिया भरोसा, सिरसा का दावा, देखें वीडियो…
अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद से आम अवाम खौफजदा है। ऐसे माहौल के बीच काबुल स्थित गुरुद्वारे का एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने शेयर किया है। इसमें दिख रहा है कि तालिबानी नेता काबुल स्थित गुरुद्वारा साहिब पहुंचे हैं। इस वीडियो लेकर मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि तालिबान ने काबुल के गुरुद्वारे में शरण लिए हिंदुओं और सिखों से मिलकर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया है। सिरसा का ये भी कहना है कि अफगानिस्तान में जो भारतीय परिवार फंसे हुए हैं उनको लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय में बात की है। वहां से पता चला है कि अफगानिस्तान में फंसे लोगों के लिए शुरू की गई नई स्कीम के तहत सभी के वीजा मंजूर कर लिए गए हैं। उनका कहना है कि उनकी काबुल स्थित गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष गुरनाम सिंह से भी बात हुई है। उन्होंने बताया है कि विदेश मंत्रालय के लोग उनसे संपर्क में हैं और सभी के वीजा भी अप्रूव हो चुके हैं। अब काबुल से निकलने का इंतजार किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 6 लोगों को गुरुद्वारे से एयरपोर्ट भी ले जाया जा रहा है।
I am in constant touch with the President Gurdwara Committee, Kabul S. Gurnam Singh & Sangat taking refuge in Gurdwara Karte Parwan Sahib in Kabul. Even today, Taliban leaders came to Gurdwara Sahib and met the Hindus and Sikhs and assured them of their safety @thetribunechd pic.twitter.com/glyCgZBwVI
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) August 18, 2021
इधर, तालिबानी हुकूमत के बीच अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने तालिबान के साथ पाकिस्तान पर भी निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा है- ‘सभी देशों को कानूनी कायदों का सम्मान करना चाहिए, हिंसा का नहीं। अफगानिस्तान इतना बड़ा है कि पाकिस्तान इसे निगल नहीं सकता और तालिबान इस पर शासन नहीं कर सकता। अपने इतिहास में अमानवीयता और आतंकियों के आगे झुकने का अध्याय मत जुड़ने दीजिए।’ सालेह ने ये भी कहा है कि राष्ट्रध्वज फहराने वालों और देश के सम्मान के लिए आगे आने वालों को सलाम करते हैं। सालेह का ये बयान जलालाबाद की घटना के बाद आया है, क्योंकि जलालाबाद समेत कुछ इलाकों से गुरुवार को अफगानी झंडा लहराने की तस्वीरें सामने आई हैं।
इस बीच, तालिबान भले ही दावा कर रहा है कि इस बार उसका शासन पहले जैसा नहीं होगा, लेकिन हकीकत सामने आती जा रही है। तीन दिन पहले अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जे के बाद तालिबान ने कहा था कि जो लोग अफगानिस्तान छोड़कर जाना चाहते हैं उन्हें रोका नहीं जाएगा, लेकिन अब तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट को घेर लिया है और लोगों को एयरपोर्ट पहुंचने से रोक रहा है। सिर्फ विदेशियों को ही जाने दिया जा रहा है। पिछले दो दिनों की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें दिख रहा है कि अफगानिस्तान छोड़ने के लिए काबुल एयरपोर्ट पहुंचे अफगानियों पर तालिबान के दहशतगर्द गोलियां चला रहे हैं, कोड़े बरसा रहे हैं और उन पर धारदार हथियार इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बीच काबुल एयरपोर्ट पर गुरुवार रात फिर से फायरिंग हुई है। हालांकि, ये फायरिंग भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अमेरिकी सैनिकों ने चेतावनी के तौर पर की थी। तालिबान ने अफगानिस्तान के सरकारी मीडिया को भी अपने हिसाब से चलाना शुरू कर दिया है। महिला एकंर्स को हटा दिया गया है। सरकारी चैनल पर इस्लामी संदेश सुनाए जा रहे हैं। निजी चैनलों ने भी पॉप म्यूजिक और वेस्टर्न कल्चर वाले शो बंद कर दिए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि सभी अमेरिकियों के अफगानिस्तान से निकाले जाने तक हमारे सैनिक हटाए नहीं जाएंगे। भले ही ये डेडलाइन 31 अगस्त के बाद भी बढ़ानी पड़े।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने भारत से सभी तरह के आयात-निर्यात पर रोक लगा दी है। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (FIEO) के डायरेक्टर जनरल डॉ. अजय सहाय के मुताबिक तालिबान ने फिलहाल पाकिस्तान के ट्रांजिट रूट्स से होने वाली सभी कार्गो मूवमेंट पर रोक लगा दी है। डॉ. सहाय ने बताया कि भारत, अफगानिस्तान को चीनी, फार्मास्यूटिकल्स, चाय, कॉफी, मसाले और ट्रांसमिशन टावर्स का एक्सपोर्ट करता है। वहीं अफगानिस्तान से ड्राय फ्रूट्स और प्याज जैसी चीजों का आयात होता है। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द कारोबारी गतिविधियों को शुरू किया जाएगा, क्योंकि दोनों देशों के लिए ये जरूरी और फायदेमंद है।
बीकानेर में मर्डर के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
पायलट के जयपुर लौटते ही राजनीतिक सरगर्मिया बढ़ी, आज मिलेंगे समर्थक विधायकों से…
शिक्षा : प्रदेश के दो शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार, चयनितों में बीकनेर के दीपक जोशी शामिल…
बीकानेर : रीको औद्योगिक क्षेत्रों में हुए अवैध कब्जों का हो सर्वे-मेहरा
राजस्थान : विधायक की जान को खतरा, पुलिस के समक्ष लगाई सुरक्षा की गुहार…
राजस्थान : मंत्रिमंडल फेरबदल के मिल रहे संकेत, थम गई सियासी बयानबाजी
टी-20 विश्व कप क्रिकेट के कार्यक्रम का ऐलान, टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान से
बीकानेर : स्कूलों में प्रवेश अब 31 अगस्त तक, श्क्षिा विभाग ने तिथि बढ़ाई…
शिक्षा : तृतीय श्रेणी शिक्षकों के होंगे तबादले, विभाग ने शाला दर्पण पर मांगे आवेदन…