Thursday, April 25, 2024
Hometrendingबीकानेर : ड्यूटी करते समय करंट से जान गंवाने वाले कार्मिक को...

बीकानेर : ड्यूटी करते समय करंट से जान गंवाने वाले कार्मिक को मिली एक लाख रुपए की आर्थिक मदद, विद्युत श्रमिक कल्याण समिति की पहल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com विद्युत निगम में ड्यूटी करते समय हादसे का शिकार होने वाले कार्मिकों के आश्रितों को विद्युत श्रमिक कल्याण समिति का सहारा मिल रहा है।

ramesh vyas

समिति ने ऐसी ही एक पहल करते हुए एक दुर्घटना में जान गंवा चुके सतीशचंद्र की पत्नी को 1 लााख रुपए की मदद प्रदान की है। प्रदेश इंटक के रमेश व्यास ने एक लाख रुपए का चैक कर्मचारी की पत्नी को भेंट किया। श्रमिक नेता अशोक पुरोहित ने बताया कि यह एक श्रमिक हितैषी समिति है। करंट लगने के दौरान हादसों में जान गंवाने वालों की भरपाई तो संभव नहीं है, लेकिन समिति उनके परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाने का प्रयास करती है। इस मौके पर अशोक पुरोहित (जिला अध्य्क्ष, इंटक), प्रेम नारायण रंगा, अशोक बिस्सा, चन्द्र प्रकाश किराड़ू, दिवाकर पारीक, राकेश बिस्सा, भंवर व्यास आदि मौजूद रहे।

कोरोना : बीकानेर में आज इस क्षेत्र से आया एक मरीज…

बीकानेर Abhayindia.com जिले में अभी भी कोरोना दुबका हुआ है। मंगलवार के बाद आज दूसरे दिन भी एक नया मरीज सामने आया है। इस स्थिति में सावधानी रखनी जरूरी है। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार आज सुबह की रिपोर्ट में एक नया मरीज मुक्ता प्रसाद कॉलोनी क्षेत्र से आया है। ऐसे में सरकारी दिशा-निर्देशों की पालना करने में कोई कौताही नहीं बरते।

बीकानेर : दिवंगत सीआई विष्णुदत्त के पुत्र ने लगाई फांसी…

बीकानेर Abhayindia.com दिवंगत सीआई विष्णुदत्त के पुत्र ने मंगलवार रात को अपने निवास पर पंखें से फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को उसके शव का पोस्टमाटर्म कर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को विष्णुदत्त के पुत्र लक्ष्य ने बाथरूम में लगे पंखे से फांसी लगाकर ईहलीला समाप्त कर ली। घटना के बाद परिवार सकते में है। विष्णुदत्त का परिवार कांता खतुरिया कॉलोनी में रहता है, घटना के बाद क्षेत्र में हडकंप सा मच गया। बताया जा रहा है कि लक्ष्य 12वीं कक्षा का विद्यार्थी था, मंगलवार को ऑन लाइन पढ़ाई करने के बाद अपनी बहिन से बात करने के बाद टॉयलेट गया था, जो वापस नहीं लौटा।

वह बाथरूम में लगे पंखे में फंदा लगाकर लटक गया। घटना की सूचना मिलने पर आसपास पड़ौस के लोग एकत्रित हो गए, लक्ष्य को अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंच गई। थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि शव का आज सुबह पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। गौरतलब है कि सीआई विष्णु दत्त २०२० में आत्म हत्या कर ली थी।

कोलकाता : सिर चढ़कर बोला फुटबॉल का जादू, दो दिवसीय प्रतियोगिता…

बीकानेरAbhayindia.com पश्चिम बंगाल में खेला दिवस के रूप में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियागिताएं आयोजित की गई। इस दौरान बड़ा बाजार क्षेत्र के वार्ड 23 में तारा सुंदर पार्क में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें फुटबॉल खिलाडिय़ों ने दमखम दिखाया।

footbal news 01
तारासुंदरी पार्क में मंगलवार रात को मैच में दमखम दिखाते खिलाड़ी।

वहीं खेल प्रेमियों ने खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया। दूधिया रोशनी में हुए मैच का लुत्फ उठाने के लिए खेल प्रेमी तारासुंदरी पार्क में जुटे। आयोजन कर्ता वार्ड के तृणमूल कांग्रेस सभापति स्वपन बर्मन ने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पूरे राज्य भर में हुए खेला दिवस के उपलक्ष्य में ही वार्ड कमेटी की ओर से यह आयोजन किया गया था। इसमे राज्य के विशिष्ट खेल प्रेमी एवं तृणमूल कांग्रेस के नेता बाबुन बनर्जी अतिथि के रूप में शामिल हुए।

विजेता टीम
विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते अतिथि।

दो दिन तक लगातार दिन और रात चले इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कई टीमों ने भागीदारी निभाई। राज्य में फुटबॉल के पुराने महत्व को दर्शाते हुए प्रसिद्ध फुटबॉल टीम ईस्ट बंगाल और मोहन बगान ने मार्च निकाला। प्रतियोगिता में विजेता टीम के साथ शामिल हुई अन्य टीमों को भी ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर टीएमसी के युवा नेता संजू बर्मन, समाजसेवी जेठमल रंगा, डॉ.अशोक सिंह, गज्जू चांडक, गोपाल पुगलिया, स्वयंप्रकाश पुरोहित सहित गणमान्य लोग शामिल हुए।

रिपोर्ट : एनडी भूतड़ा, कोलकाता संवाददाता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular