Wednesday, January 8, 2025
Hometrendingबीकानेर में युवक को अवैध पिस्‍टल सहित धरदबोचा, सप्‍लायर के खिलाफ भी...

बीकानेर में युवक को अवैध पिस्‍टल सहित धरदबोचा, सप्‍लायर के खिलाफ भी केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश एवं एसपी योगेश यादव के निर्देशानुसार अवैध हथियारों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एएसपी ग्रामीण सुनिल कुमार व वृत्ताधिकारी वृत लूणकरणसर के निकट सुपरविजन में चन्द्रजीत सिंह उनि थानाधिकारी मय टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को अवैध पिस्‍टल सहित धरदबोचा है।

पुलिस के अनुसार, महेश मोटर्स व रामदेव मंदिर के बीच एनएच 62 लूनकरनसर पर मुल्जिम अनिल नाथ पुत्र नरसीनाथ उम्र 27 साल निवासी नेतेवाला पुलिस थाना चुनावढ जिला श्रीगंगानगर के कब्जे से अवैध हथियार पिस्टल देशी कट्टा बरामद कर गिरफ्तार किया है। साथ अवैध हथियार सप्‍लायर मुकेश रामावत पुत्र किशनदास जाति साध निवासी जम्भेश्वर
नगर फूलनाथ तालाब के पास बीकानेर को नामजद किया गया है। आरोपी अनिल नाथ को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में लूनकरणसर थानाप्रभारी चन्द्रजीत सिंह, हैड कांस्‍टेबल गजेन्‍द्र सिंह, कांस्‍टेबल जयप्रकाश, नेतराम, रामकरण, दीपक यादव, लखविन्‍द्र सिंह शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular