Tuesday, May 21, 2024
Homeराजस्थानभ्रष्‍टाचार के मामले में फंसे आईएएस की अब और बढ़ जाएगी मुश्किलें...!

भ्रष्‍टाचार के मामले में फंसे आईएएस की अब और बढ़ जाएगी मुश्किलें…!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com भ्रष्‍टाचार के मामले में फंसे आईएएएस इंद्र सिंह राव के खिलाफ एसीबी दिनोंदिन शिकंजा कसती जा रही है। एसीबी अभी राव और उनके परिवार की सम्पत्ति की जांच में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि इसके बाद उनके खिलाफ आय से ज्यादा सम्पत्ति रखने का मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है। ऐसे में उनकी मुश्किल और बढ़ सकती है।

आपको बता दें कि एसीबी की ओर से अब तक की गई पूछताछ में आईएएस राव के पास  राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में भी सम्पत्ति है। जयपुर की सबसे महंगी और पॉश कॉलोनी सिविल लाइंस में उनका 411 वर्गगज का कॉर्नर मकान है। अजमेर की सिविल लाइंस में उनका 653 वर्गगज का मकान है। दोनों बंगलों की कीमत ही करोड़ों रुपयों में आंकी जा रही है। इसके अलावा जयपुर में एयरपोर्ट के नजदीक प्राइम फेसिंग 428 वर्गगज का प्लॉट है। जोबनेर, फुलेरा के नजदीक मेन रोड पर ही करीब सात बीघा से ज्यादा खेती भूमि है। नई दिल्ली में वसुधंरा एन्कलेव जैसी पॉश कॉलोनी में फ्लेट है। जयपुर में एनबीसी के पास भी बड़ा मकान है। हरियाणा के सबसे ज्यादा भीड़ वाले इलाके गुरुग्राम में भी शानदार फ्लेट है। इसके अलावा यूपी में दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर भी मेन रोड पर भूमि होने का पता चला है।

वायरल रोगी बढ़ रहे हैंं, डॉ. अबरार ने कहा- ऐसे रखें सावधानी, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular