Friday, May 10, 2024
Homeखेलबॉक्सिंग डे टेस्ट में बड़े बदलाव के साथ मेलबर्न ग्राउंड में उतरेंगी...

बॉक्सिंग डे टेस्ट में बड़े बदलाव के साथ मेलबर्न ग्राउंड में उतरेंगी टीम इंडिया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

खेल डेस्‍क. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर से खेले जाने वाले ऐतिहासिक बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का यह दूसरा मैच है। एडिलेड में 8 विकेट से शर्मनाक हार के बाद चार मैचों की सीरीज में भारत फिलहाल पिछड़ रहा है।

विराट कोहली के स्वदेश लौटने के बाद अब अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी संभालेंगे। ऑस्‍ट्रेलिया में अब तक अच्‍छा प्रदर्शन नहीं करने वाले पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया है। पिछले साल वनडे में डेब्यू के बाद शुभमन मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। ऋद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत को विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

पिछले टेस्ट मैच में चोटिल हुए मोहम्मद शमी की जगह अब मोहम्मद सिराज लेंगे। मोहम्मद सिराज का यह टेस्ट डेब्यू होगा। वहीं, फिटनेस टेस्ट पास करके रविंद्र जडेजा प्लेइंग इलेवन में शामिल है। ऐसा कहा जा रहा था कि जडेजा हनुमा विहारी को रिप्लेस करेंगे, लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में रखा गया है।

मेलबर्न टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular