Sunday, April 28, 2024
Homeदेशआईएएस अफसर पढ़ेंगे पीएम मोदी के भाषण

आईएएस अफसर पढ़ेंगे पीएम मोदी के भाषण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान के आईएएस अधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चिंतन पाठ पढऩा होगा। मोदी के गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए वर्ष 2003 से 2011 तक राज्य वित्त आयोग एवं प्रशासनिक सुधार आयोग की कार्यशालाओं में दिए गए भाषणों का संकलन कर तैयार की गई पुस्तक ‘चिंतन शिविर बुक’ राजस्थान के मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, शासन सचिव और जिला कलेक्टरों को भेज दी गई है।

सूत्रों से पता चला है कि शुक्रवार को शासन सचिवालय में नियुक्त कुछ आईएएस अधिकारियों तक यह पुस्तक पहुंच भी गई है। पुस्तक के लेखक वरूण मारिया है। इस पुस्तक में मोदी के विभिन्न भाषणों में प्रशासनिक दक्षता, विकास के लिए गुजरात में किए गए नवाचार, टाइम मैनेजमेंट सहित विभिन्न बिन्दुओं का उल्लेख किया गया है। राजस्थान के अधिकारियों को यह पुस्तक उपलब्ध कराए जाने को लेकर गुजरात सरकार का एक पत्र पिछले दिनों राज्य के मुख्य सचिव को मिला था।

यह पत्र मिलने के बाद राज्य के मुख्य सचिव डी. बी. गुप्ता ने एक परिपत्र जारी कर सभी आईएएस अधिकारियों को मोदी के भाषणों पर आधारित ‘चिंतन शिविर बुक’ पढऩे के लिए कहा है। सूत्रों की मानें तो यह पुस्तक भाजपा शासित सभी राज्यों में अधिकारियों को पहुंचाई जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular