Thursday, April 18, 2024
Homeबीकानेरबिनानी कन्‍या कॉलेज की छात्राओं ने क्राफ्ट प्रदर्शनी से सीखे हस्तकला के...

बिनानी कन्‍या कॉलेज की छात्राओं ने क्राफ्ट प्रदर्शनी से सीखे हस्तकला के हुनर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बिनानी कन्या महाविद्यालय में आज क्राफ्ट प्रॉड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न हस्तकला से निर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन करने के साथसाथ उनका प्रायोगिक प्रशिक्षण भी विभिन्न कलाकारों के द्वारा छात्राओं को दिया गया। छात्राओं द्वारा अतिउत्साह से उस कार्य की बारीकियों को न केवल सीखा बल्कि उसी समय आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भी भाग लिया। भाग लेने वाली छात्राऐं सभी संकायों से थी। जिनको कार्यक्रम के समापन पर मरू क्राफ्ट प्रॉड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, बीकानेर द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया।

कार्यक्रम में शिरकत करने वाले विभिन्न क्षेत्र के कलाकार यथा उस्ता कला, पेन्टिंग, कढ़ाई, बुनाई आदि को सम्मानित करते हुए महाविद्यालय सचिव गौरीशंकर व्यास ने बताया कि कला कुछ में जन्मजात एवं कुछ में प्रयासों से आती है। उन्होंने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथसाथ हस्तकला में पारंगत होने के लिए प्रेरित किया। साथ ही वादा किया कि यथासंभव सभी प्रकार की सुविधाऐं हस्तकला छात्राओं के लिए उपलब्ध करवायी जायेगी।

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डॉ. चित्रा पंचारिया ने बताया कि हस्तकला वो कला है जिससे व्यक्ति स्वावलम्बी बन सकता है। शिक्षा छात्राओं को सलीका, अनुशासित बनाती है और कला उसमें चारचांद लगाने का कार्य करती है। कार्यक्रम का संयोजन मनमोहन पालीवाल ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular