Saturday, April 5, 2025
Hometrendingनत्थूसर बास में हुआ निःशुल्क पेट्स हेल्थ चैकअप कैम्प

नत्थूसर बास में हुआ निःशुल्क पेट्स हेल्थ चैकअप कैम्प

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com डॉ. क्षितिज गोस्वामी डॉग क्लिनिक एवं बीकानेर डॉग केयर के सहयोग से रविवार को शाम 4 बजे से 8 बजे तक नत्थूसर बास में निःशुल्क डॉग व कैट हेल्थ चैकअप कैम्प आयोजित किया गया।

डॉ. क्षितिज गोस्वामी ने बताया कि कैम्‍प में लगभग 25 पेट्स का हेल्थ चैकअप किया गया। इसमें 20 डॉग्स का निःशुल्क रेबीज टीकाकरण किया गया एवं 4 कैट्स का हेल्थ चैकअप किया गया। डॉग्स के लिए निःशुल्क फूड प्रोडक्ट्स एवं डिवोर्मर्स का वितरण किया गया। साथ ही पेट्स ऑर्नस को इनकी बीमारियों एवं रखरखाव के बारे में जानकारी दी गई। इस कैम्प में बीकानेर डॉग केयर के संचालक विशाल कुशवाह, वैभव कुशवाह, नवनीत व वैशाली कुशवाह ने डॉ. क्षितिज गोस्वामी का पूर्ण सहयोग किया।

भारत के लिए गर्व का दिन, चंद्रयान-2 लॉंच, अब 7 सितम्‍बर को…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular