








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे प्रदेश की गहलोत सरकार पर आक्रामक नजर आने लगी है। राजे अपनी देवदर्शन यात्रा के जरिए राजनीतिक ताकत का भी अहसास करा रही हैं। इसी क्रम में पूर्व सीएम राजे शनिवार को सीकर ज़िले की शाकंभरी माता मंदिर में पहुंची, जहां उन्होंने 51 पंडितों के सानिध्य में ढाई घंटे पूजा की। इसके बाद राजे ने अशोक गहलोत सरकार को लेकन बड़ा बयान दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा है कि ‘हो जाओ तैयार’ क्योंकि अब मेहनत करने और पसीना बहाने का वक्त आ गया है। आचार संहिता निकाल दो तो जुल्म की यह सरकार अब साढ़े 3 सौ दिनों की है।
पूर्व सीएम राजे ने कहा है कि इस सरकार में किसान, व्यापारी, बेरोज़गार, मज़दूर और महिलाएं सब दुखी है। मुख्यमंत्री को अतिवृष्टि के 4 दिन बाद याद आया कि शीघ्र मुआवज़ा देंगे, जबकि गत वर्ष का मुआवज़ा अब तक नहीं मिला। ना ही किसानों का 10 दिन में क़र्ज़ा माफ़ हुआ। बिजली पूरी नहीं देने के बावजूद बिल डेढ़ गुना कर दिए। पूर्व सीएम ने कहा कि दीपावली से पूर्व उनका 9 दुर्गा मंदिर में दर्शन करने का लक्ष्य था। जो आज शाकंभरी माता के दर्शन के साथ पूरा हुआ है।
आपको बता दें कि इससे पहले राजे ने गत दिनों माउण्ट आबू में अर्बुदा माता, बांसवाड़ा में त्रिपुर सुंदरी, गुजरात में अम्बा माता, भीनमाल में सुंडा माता, दतिया मध्यप्रदेश में श्री पीताम्बरा पीठ, देशनोक में करणीमाता, बीकानेर में नागणेचीजी माता और आमेर में शिला माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की तथा कांग्रेस के कुराज को ख़त्म कर भाजपा का सुराज लाने की प्रार्थना की।
राजस्थान : लीडरशिप फेस और टिकट के लिए भाजपा करवा रही सर्वे, नेताओं में बढ़ी हलचल…
विधायक दिव्या मदेरणा का तंज- मुट्ठी भर बाजरे के लिए दिल्ली की बादशाहत खो दी…
राजस्थान में 17 को कांग्रेस का होगा जश्न, भाजपा मनाएगी ब्लैक डे….
राजस्थान : 25 दिग्गज नेता भाजपा में शामिल होने की कतार में, मेघवाल ने बताया- कैसे होगी एंट्री…
सोलर के क्षेत्र में राजस्थान बनने जा रहा है सिरमौर, बीकानेर के पूगल में…





