बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 9 अक्टूबर को बीकानेर आएंगी। राजे के ऑफिस से जारी कार्यक्रम के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री राजे दो दिन बीकानेर में रहेंगी। वे 9 अक्टूबर को सुबह पौने दस बजे जयपुर से हेलिकॉप्टर से रवाना होंगी और ग्यारह बजे देशनोक पहुंचेगी। वहां करणी माता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद एक बजे मुकाम पहुंचेगी। यहां दर्शन और पूजा करके बीकानेर के लिए रवाना होगी।
राजे मुकाम से रवाना होकर बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी के निवास पर पहुंचेगी। जहां उनकी माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करेगी। इसके बाद देहात भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सहीराम दुसाद और पूर्व मंत्री मानिक चंद सुराना के निवास पर पहुंचेगी। यहां भी दोनों वरिष्ठ भाजपा नेताओं के निधन पर शोक व्यक्त करेगी। राजे अगले दिन सोमवार सुबह बीकानेर पश्चिम के पूर्व विधायक गोपाल जोशी के घर पहुंचकर उनके निधन पर शोक व्यक्त करेंगी। सोमवार को ही मुख्यमंत्री श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर भी जाएंगी। यहां भी विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।
इधर, राजे के बीकानेर कार्यक्रम में जूनागढ़ के पास जनसभा की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी समर्थकों का दावा है कि जनसभा होगी और वहीं भाटी को पार्टी कें शामिल किया जाएगा। इस बीच, सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र रविशेखर मेघवाल ने सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम को पूरी तरह व्यक्तिगत बताया है। उनका सोशल मीडिया पोस्ट वायरल किया जा रहा है। इसके अलावा भाटी और मेघवाल समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर खूब कमेंटस हो रहे हैं।
राजस्थान : 6 संभागों में अगले 3 दिन बारिश का अलर्ट, कहीं मध्यम तो कही होगी तेज…
बीकानेर में लोन का झांसा देकर महिलाओं से लाखों रुपयों की धोखाधड़ी, बैंककर्मियों के खिलाफ….
बीकानेर में चिकित्सक पर पत्नी ने लगाया धोखाधड़ी से जेवरात बेचने का आरोप, केस दर्ज
पायलट को लेकर खाचरियावास का बड़ा बयान, बोले- माहौल बना दिया गया है कि दोनों में रंजिश…
बीकानेर में किसी का घर उजड़ने नहीं देंगे : झंवर, सड़क और पट्टों को लेकर कही ये बड़ी बात…
बीकानेर में डांडिया प्रोग्राम के दौरान चाकू मारने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध…
बीकानेर में वाहन चोर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद, कोठारी अस्पताल के आगे से…