Thursday, April 25, 2024
Hometrendingएडवोकेट झोरड़ के मामले में एसएचओ सहित छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर

एडवोकेट झोरड़ के मामले में एसएचओ सहित छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

श्रीगंगानगर Abhayindia.com श्रीगंगानगर की घड़साना मंडी इलाके में एडवोकेट विजय सिंह झोरड़ ने जान दे दी। आरोप है कि उसने पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर आत्‍महत्‍या का कदम उठाया है। इस मामले में थानाप्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

इधर, विभिन्‍न संगठन एडवोकेट विजय सिंह झोरड़ सुसाइड केस में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को घड़साना और जयपुर समेत विभिन्न स्थानों पर अधिवक्ताओं ने घटना के विरोध में कार्य बहिष्कार किया। मंगलवार को सर्व समाज की ओर से घड़साना मंडी बंद रखी गई। विजय सिंह के परिजनों और अधिवक्ताओं ने प्रशासन से मांग की कि पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता व एक सदस्‍य को सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एडवोकेट विजय सिंह झोरड़ घड़साना के रहने वाले थे। पिछले कुछ माह से मंडी में लगातार बढ़ रहे नशे के अवैध धंधे के खिलाफ एक मुहिम चलाई जा रही थी। आरोप है कि उसके बाद नशे के सौदागर और पुलिस की एडवोकेट विजय सिंह झोरड़ से दुश्मनी हो गई। 18 अप्रेल की रात को पुलिस ने एडवोकेट विजय सिंह झोरड़ सहित लगभग दो दर्जन लोगों को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा था। उसके बाद घड़साना थाने में पूरी रात रखकर उनकी जोरदार पिटाई की गई। घटना के विरोध में 19 अप्रेल को घड़साना थाने पर सर्वसमाज की ओर से जोरदार प्रदर्शन कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। 27 अप्रेल को बीकानेर संभाग की बार एसोसिएशन ने भी दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उन्हें सस्पेंड करने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार किया था। एडवोकेट विजय सिंह झोरड़ ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट के इस्तगासा के जरिए मामला दर्ज करवाया था। उस पर केस को वापस लेने को लेकर पुलिसकर्मियों की ओर से दबाव बनाया जा रहा था। तंग आकर विजय सिंह ने 29 अगस्‍त को फांसी लगाकर जान दे दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular