बीकानेर Abhayindia.com सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के 34वें बैच मीट की ओर से अभिनंदन समारोह का आयोजन 25 दिसम्बर को मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम मे सुबह 11 बजे आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में 34 वें बैच के 103 डॉक्टर्स मे से 80 डॉक्टर्स भाग ले रहे हैं। इनमें 6 डॉक्टर विदेश से आयेंगे। इस दौरान इस बैच मे शिक्षक रहे 72-80 वरिष्ठ डॉक्टर्स का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर डॉ. राजा बाबू पंवार होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी करेंगे।
आपको बता दें कि इस आयोजन के माध्यम से वर्तमान मे भागदौड़ भरे जीवन से पृथक 25 वर्ष बाद पुराने स्टूडेंट्स अपने साथियों के साथ मौज मस्ती के माहौल में एक–दूसरे से मुलाकात करेंगे, कई पुरानी यादें ताजा होगी।