Friday, April 26, 2024
Homeबीकानेरऑनलाइन चैकिंग में बेनकाब हो रहे नकली मतदाता

ऑनलाइन चैकिंग में बेनकाब हो रहे नकली मतदाता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों निर्वाचन विभाग की ओर से प्रदेश में डेमोग्राफिकल सिमिलर एंटी (डीसीई) सर्वे कराया जा रहा है। इसका उद्देश्य मतदाता सूचियों में वोटरों के कई जगह दर्ज नामों की छंटनी कर मतदाता का नाम सही जगह अंकित करना है। बीकानेर जिले में चल रहे ऑनलाइन चैकिंग सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े उजागर हुए हैं। जांच के दौरान जिले में लाखों ऐसे मतदाताओं के नाम चिह्नित किए गए हैं, जिनके फोटो से मिलते-जुलते चेहरे एक नहीं कई जगह दिखाई पड़ रहे हैं। इनमें से ज्यादातर मतदाता ऐसे हैं, जिनके एक से ज्यादा स्थानों पर मतदाता सूचियों में नाम दर्ज हैं।

सर्वे के बाद ऐसे मतदाताओं के सही स्थान पर अंकित रख शेष स्थानों से उनके नाम हटाए जाएंगे। डीसीई सर्वे में क प्यूटर एक व्यक्ति के 10 फोटो देता है। फिर इनमें से मतदाता की शक्ल मिलाकर जांच की जाती है। एक जैसे चेहरे मिलने वालों की सूची बीएलओ को सौंप मौके पर जांच कराई जाती है। बीएलओ के अलावा उपखंड अधिकारी, अतिरिक्त जिला कलक्टर स्तर के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर रैण्डम जांच करते हैं। मिलते-जुलते चेहरे के बारे में जानकारी करने के बाद मतदाता के चाहने पर एक स्थान पर सूची में नाम दर्ज रखने का प्रावधान है, शेष स्थानों पर नाम हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार डीसीई सर्वे 31 अगस्त तक पूरा होगा। इसमें मतदाता सूची में दोहरे नाम वाले करीब एक प्रतिशत मतदाताओं के नाम हटने की संभावना है। सर्वे ऑनलाइन किया जा रहा है। मिलती-जुलती शक्ल के लोगों की मौके पर जानकारी करने के बाद ही नाम हटाने की कार्रवाई की जाएगी

बुजुर्ग मतदाताओं की होगी जांच

सर्वे के दौरान 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं की भी मौके पर जाकर बीएलओ जांच करेंगे। इनमें जीवित व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज रखे जाएंगे, वहीं मृत व्यक्तियों के नाम हटाए जाएंगे। मतदाता सूची में अभी मृत व्यक्तियों के नाम भी दर्ज हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular