





बीकानेर.Abhayindia.com। बीकानेर में एक बार फिर चिंकारा हिरण का शिकार की वारदात उजागर हुई है। वन विभाग के श्यामसुन्दर से मिली जानकारी के अनुसार घटना पांचू थाना क्षेत्र के साईंसर की रोही की है। बताया जा रहा है कि यहां पर दो आरोपी एक बोरी के अन्दर मृत हिरण को लेकर जा रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने उसे देख लिया। व्यक्ति द्वारा देखे जाने के बाद आगे खड़ी अपनी मोटरसाईकिल में दोनों आरोपी भाग गए।
इसके बाद गांव वालों व पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल कर ली। आरोपियों के नाम भंवरलाल नायक व भजनलाल नायक बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने मृत हिरण को खेत में कहीं छिपा दिया था। बाद में पुलिस द्वारा दबाव बनाने पर शव बताया तथा शिकार की बात से इनकार करते हुए रास्ते में मृत हिरण के मिलने की बात कही है। वहीं वन विभाग का कहना है कि फिलहाल हिरण को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पूरी तफ्तीश के बाद ही शिकार की पूरी कहानी सामने आ पाएगी।
इस शहर में यह अजब इत्तेफाक है, गली में दरिया, घर में लगी प्यास है….
राजस्थान में बीजेपी-कांग्रेस के इन प्रत्याशियों के हलफनामों की जानकारियां देख चौंक जाएंगे आप…





