Monday, November 25, 2024
Homeबीकानेरचुनावी सट्टा बाजार : बीकानेर पश्चिम से बी.डी. कल्ला की दावेदारी मजबूत

चुनावी सट्टा बाजार : बीकानेर पश्चिम से बी.डी. कल्ला की दावेदारी मजबूत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

मुकेश पूनिया/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सियासी गर्मी तेज हो गई है। इसके साथ ही चुनाव को लेकर सट्टा बाजार में भी सौदेबाजी ने रफ्तार पकड़ ली है। बीकानेर के चुनावी सट्टा बाजार में फिलहाल भाजपाकांग्रेस की टिकटों के लिये नेताओं की दावेदारी को लेकर दांव लगाए जा रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो सबसे ज्यादा दांव बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा टिकट की दावेदारी पर लग रहे है। सटोरिये इस सीट पर कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की दावेदारी को मजबूत मान रहे है। डॉ. कल्ला की दावेदारी पर फिलहाल ४५-५५ पैसे के भाव चल रहे है, जबकि राजकुमार किराडू समेत कांग्रेस के अन्य दावेदारों को लेकर ज्यादा दांव नहीं लग रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में इन भावों में उठापटक भी देखी जा सकती है। इसी सीट पर भाजपा खेमे से टिकट के लिये पुख्ता तौर पर किसी नेता की दावेदारी सामने नहीं आई है, लेकिन सट्टा बाजार का आंकलन है कि अगर न्यास चैयरमेन महावीर रांका इस सीट से पार्टी टिकट के लिये दावेदारी करते है तो अच्छे भाव आ सकते हैं। इनके अलावा बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट पर कांग्रेस टिकट के लिये गोपाल गहलोत, कौशल दुग्गड़, सी. पी. गहलोत, बल्लभ कोचर, पूर्व न्यास चैयरमेन मकसूद अहमद की दावेदारी पर सौदे हो रहे हैं, लेकिन अच्छे भाव नहीं मिलने के कारण सटोरियों में ज्यादा उत्साह नहीं है।

सरकार को हर दिन देना होगा एक सवाल का जवाब…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular