Wednesday, April 24, 2024
Homeराजस्थानशिक्षा विभाग : दूसरी तबादला सूची की तैयारियां तेज

शिक्षा विभाग : दूसरी तबादला सूची की तैयारियां तेज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/अजमेर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रारंभिक शिक्षा के माध्यमिक विभाग में लगे तृतीय श्रेणी शिक्षकों की दूसरी बड़ी तबादला सूची आने वाले दिनों में कभी भी जारी हो सकती है। विभाग स्तर पर इसकी कवायद तेज हो गई है। सूत्रों की मानें तो स्कूल खुलने से पूर्व ही सूची जारी हो जाएगी।

तबादलों को लेकर प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को आवश्यक दस्तावेजों के साथ जयपुर शिक्षा संकुल में आयोजित शिविर में बुलाया गया है। संकुल में सूची तैयार करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। गौरतलब है कि चुनावी वर्ष में सरकार ने करीब 17 साल बाद तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों से रोक हटाई है और प्रतिबंधित जिले से दूसरे जिलों में शिक्षकों को ट्रांसफर करने की भी मंजूरी दी है। प्रदेश में लगभग 55 हजार से ज्यादा शिक्षकों ने मनचाहे स्थान पर जाने के लिए आवेदन किया था। इसमें ऑनलाइन, ऑफलाइन और व्यक्तिगत, तीनों ही तरह के आवेदन शामिल हैं।

बता दे कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले वर्षों तक शिक्षा विभाग और पंचायतीराज विभाग के बीच अटके रहे। अर्से बाद शिक्षा विभाग ने गत एक जून को तबादलों की बहुप्रतीक्षित पहली सूची जारी की थी। इसमें प्रदेश के 33 जिलों के करीब 12 हजार से अधिक शिक्षकों के उनके द्वारा दिए आवेदनों को ध्यान में रखते हुए किए गए। तबादला सूची में पहली बार प्रबोधकों को भी राहत दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular