Wednesday, January 8, 2025
Homeबीकानेरएलीवेटेड पर संशय बरकरार, सरकार ने नहीं खोले पत्ते, व्यापारी अडिग

एलीवेटेड पर संशय बरकरार, सरकार ने नहीं खोले पत्ते, व्यापारी अडिग

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर के रेल फाटकों की समस्या के समाधान के लिए प्रस्तावित एलीवेटेड रोड पर संशय अब भी बरकरार है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी अपने दो दिवसीय बीकानेर दौरे के दौरान एलीवेटेड रोड को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले। उन्होंने इतना जरूर कहा कि आप आपस में बैठकर तय कर लो कि क्या बनाना है। मैं तो जब चाहूंगी बना दूंगी। सीएम के इस बयान से यह तय नहीं हो पाया था कि सरकार एलीवेटेड रोड बनाने के पक्ष में है या नहीं?

इसके दीगर स्थानीय स्तर पर भाजपा नेता यह दावा करते नहीं थक नहंी कि सीएम ने कलक्टर को एलीवेटेड रोड के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के लिए कह दिया है, हालांकि शनिवार को मुख्यमंत्री से मीडिया ने जब इस मुद्दे पर सवाल किया तो उन्होंने टेंडर जारी करने के संबंध में निर्देश देने की बात पर कुछ नहीं बोली।

इधर, बीकानेर व्यापार एसोसिएशन एलीवेटेड रोड के विरोध में अब भी अडिग है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों की शनिवार सुबह आपात बैठक बुलाई गई। इस बैठक में व्यापारियों ने एक बार फिर दोहराया कि एलीवेटेड रोड बनने से शहर के मुख्य बाजार का स्वरूप बिगड़ जाएगा। इससे आम शहरवासी को कोई फायदा नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि रेल फाटकों की समस्या का स्थायी समाधान रेल बाइपास से ही हो सकता है। इसे रेलवे ने भी फिजिबल माना है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पूर्व के कार्यकाल में इसे लेकर जमीन अवाप्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी। इसके बावजूद सरकार बाइपास के बजाय एलीवेटेड रोड बनाने पर आमादा है, लेकिन व्यापारी वर्ग इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा।

बैठक में तय किया गया कि यदि जन अपेक्षाओं के विरुद्ध जाकर सरकार ने एलीवेटेड रोड निर्माण की प्रक्रिया शुरू की तो व्यापारी चुप नहीं बैठेंगे। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष नरपत सेठिया, उपाध्यक्ष सोनूराज आशुदानी, प्रवक्ता श्याम कुमार तंवर सहित अनेक व्यापारियों ने विचार रखे।

सीएम के चेहरे ने बढ़ा दी खींचतान, पार्टी नेतृत्व में दुविधा में

…दूरियां, नजदीकियां बन गई, अजब इत्तफाक है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular