Friday, April 26, 2024
Homeबीकानेर...दूरियां, नजदीकियां बन गई, अजब इत्तफाक है

…दूरियां, नजदीकियां बन गई, अजब इत्तफाक है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सुरेश बोड़ा/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रसिद्ध फिल्मी गीत ‘दूरियां, नजदीकियां बन गई, अजब इत्तफाक है…’ की ये पंक्तियां शुक्रवार को बीकानेर के राजनीतिक परिदृश्य में सटीक बैठती दिखी। सब जानते है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल के बीच पिछले लंबे समय से संबंध मधुर नहीं रहे हैं। दोनों को एक-दूसरे के राजनीतिक विरोधी के तौर पर देखा जाता है।

हाल में जब भाजपा में प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर जब सांसद अर्जुनराम मेघवाल का नाम उछला तो सीएम वसुंधरा ने उसे बिल्कुल तवज्जो नहीं दिया। बीकानेर में वायु सेवा शुरू होने से जुड़े कार्यक्रम के दौरान भी दोनों के संबंधों में खटास और बढ़ गई थी। इन सबके बावजूद शुक्रवार को बीकानेर में दोनों की नजदीकियां राजनीतिक गलियारों में चर्चा का तगड़ा विषय रही। पूरे दिन सीएम जहां भी गई, वहां सांसद अर्जुनराम उनके साथ नजर आए।

यही नहीं, सीएम की गाड़ी में भी विधायक सिद्धिकुमारी के बाद यदि किसी को सीट मिली तो वे सांसद अर्जुनराम मेघवाल ही थे। इससे पहले सांसद मेघवाल ने सीएम का बीकानेर आगमन पर गुलदस्ता भेंट करके गर्मजोशी से स्वागत भी किया था। दोनों की यह नई-नई नजदीकियां महज दिखाने भर की थी, यहां फिर चिर स्थायी, यह कहना तो फिलहाल मुश्किल होगा, लेकिन इतना जरूर है कि दोनों की ये नजदीकियां कुछ नेताओं के लिए सिरदर्द भी बन सकती है।

एलीवेटेड रोड के मुद्दे पर सीएम ने कही बड़ी बात, सब चौंक गए

घात लगाए बैठे कांग्रेसियों ने ऐसे लगाई सीएम की सुरक्षा में सेंध, देखें वीडियो

प्रदेशाध्यक्ष सैनी से मिले विधायक जोशी संग ‘उत्तराधिकारी’!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular