Sunday, April 28, 2024
Hometrendingयात्रियों की सुविधा के लिए 4 जोड़ी रेलसेवाओं में बढ़ाये विभिन्न श्रेणी...

यात्रियों की सुविधा के लिए 4 जोड़ी रेलसेवाओं में बढ़ाये विभिन्न श्रेणी के डिब्बे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए 4 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 12239/12240, मुम्बई सेट्रल-हिसार-मुम्बई सेट्रल दुरन्तो रेलसेवा में मुम्बई सेट्रल से 05.02.23 से तथा हिसार से 07.02.23 से 01 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी के पश्चात् इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट एसी, 03 सैकण्ड एसी, 08 थर्ड एसी, 01 पेट्रीकार, 01 गार्ड व 01 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 15 डिब्बे होंगे। गाड़ी संख्या 19333/19334, इंदौर-बीकानेर-इंदौर रेलसेवा में इंदौर से 04.02.23 से एवं बीकानेर से 05.02.23 से 01 थर्ड एसी एवं 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी के बाद इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट एसी, 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 23 डिब्बे होंगे। गाड़ी संख्या 22933/22934, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से 06.03.23 से एवं जयपुर से 07.03.23 से 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी के बाद इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी, 01 पेट्रीकार व 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

इसी तरह गाड़ी संख्या 22931/22932, बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से 03.03.23 से एवं जैसलमेर से 04.03.23 से 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी के बाद इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी, 01 पेट्रीकार व 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular