Saturday, May 11, 2024
Hometrendingबीकानेर पुलिस की त्वरित कार्यवाही, अबोध बच्ची की हत्या की गुत्थी सुलझी,...

बीकानेर पुलिस की त्वरित कार्यवाही, अबोध बच्ची की हत्या की गुत्थी सुलझी, पति-पत्‍नी गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के छत्‍तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक अबोध बच्ची की हत्या की संगीन वारदात का पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर तथा पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर के नेतृत्व में वृताधिकारी वृत खाजूवाला तथा थानाधिकारी पुलिस थाना छतरगढ़, कोलायत के अन्तर्गत छह पुलिस टीमों का गठन किया गया।

ऐसे हुई वारदात…

बीकानेर भारतमाला रोड पर इन्दिरा गान्धी मुख्य नहर पुल के उपर से साढ़े तीन माह की बच्ची को नहर में फेंका गया, जिसकी डूबने से मृत्यु हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने प्रथम दृष्ट्या मोटरसाईकिल सवार एक महिला व एक पुरूष का घटना में शामिल होना बताया जिस पर बच्ची के शव को मशक्कत के बाद नहर से बाहर निकाला गया एवं सम्पूर्ण जिले में नाकाबन्दी करवायी गई। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तकनिकी आधार पर संदिग्ध मोटरसाईकिल सवारों की पहचान की जाकर घटना कारित करने में सलिप्तता बाबत् गहन पूछताछ उपरान्त उक्त दोनों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया जिन्हें विधिनुसार गिरफ्तार किया जा रहा है। चूंकि उक्त दोनों संदिग्ध पति-पत्नी क्रमशः झंवरलाल पुत्र सोहनलाल मेघवाल उम्र 35 वर्ष निवासी दियातरा पुलिस थाना कोलायत तथा गीता देवी पत्नी झंवरलाल है। उक्त दोनों की मृतका चौथी संतान थी जिनमें से एक बेटी को इनके द्वारा अपने छोटे भाई को गोद दिया हुआ था तथा 13 अक्टूबर 2022 को उक्त बेटी (मृतका) के जन्म लेने के फलस्वरूप झंवरलाल, जो कि ग्राम पंचायत चांडासर में विधालय सहायक के पद पर संविदास्वरूप कार्यरत् है, ने इसी दिसम्बर माह में खुद के दो बच्चे होने बाबत् शपथ पत्र दिया था अतः उसको अन्देशा था कि उक्त बच्ची के ओर हो जाने से वह भविष्य में उसका स्थायीकरण नहीं हो पायेगा इसलिये उक्त घटना कारित करने में अपनी पत्नी को भी शामिल कर लिया तथा 22.01.2023 समय करीब 03.00 पी.एम. पर अपने ससुराल चक 4 सीएचडी से वापिस दियातरा आते हुये दोनों ने बच्ची को पुल के उपर से नहर में फेंक दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई तथा इसके बाद दोनों अपने गांव दियातरा चले गये। प्रकरण का अनुसंधान वृताधिकारी वृत खाजूवाला द्वारा सम्पूर्ण तथ्यों के दृष्टिगत किया जा रहा है।

कार्यवाही में इनकी रही विशेष भूमिका…

01.  सुनील कुमार हैडकानि 41 पीएस छतरगढ
02.  रवीन्द्र कुमार कानि.1094 पीएस छतरगढ
03.  बिट्टु कुमार कानि.1105 पीएस छतरगढ
04.  हजारीराम कानि.912 ओपी नूरसर पीएस जामसर
05. शिवपालसिंह कानि. 1508 ओपी नूरसर पीएस जामसर

नाम पता मुल्जिमान 

01. झंवरलाल पुत्र सोहनलाल जाति मेघवाल उम्र 36 साल निवासी ढाणी रोही गाँव दियातरा पीएस कोलायत
बीकानेर
02. गीतादेवी पत्नि झंवरलाल जाति मेघवाल उम्र 33 साल निवासी ढाणी रोही दियातरा पीएस कोलायत बीका

कार्यवाही करने वाली टीम…

* विनोद कुमार आरपीएस वृताधिकारी वृत खाजूवाला
* जेठाराम उनि.(पी.) पुलिस थाना पुगल
* मुकेश कुमार उनि. (पी)पुलिस थाना खाजूवाला
* काशीराम सउनि. कार्यवाहक थानाधिकारी पीएस छतरगढ
* रामचरण हैडकानि.253पुलिस थाना छतरगढ
* सुनील कुमार हैडकानि.41 पुलिस थाना छतरगढ
* रवीन्द्र कुमार कानि.1094 पुलिस थाना छतरगढ
* बिट्टु कुमार कानि. 1105 पुलिस थाना छतरगढ
* भानूप्रताप कानि.891 पुलिस थाना छतरगढ
* जगदीश कानि.2144 पुलिस थाना छतरगढ
* कृष्ण कानि.1537 पुलिस थाना छतरगढ
* किरणजीत कौर मकानि.396 पुलिस थाना छतरगढ
* विनोद कुमार कानि.434 वृत कार्यालय खाजूवाला
* कालासिंह कानि.2230 वृत कार्यालय खाजूवाला
* रेशमसिंह कानि. चालक वृत कार्यालय खाजूवाला
सराहनीय योगदान बलवन्त कुमार उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना कोलायत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular