Monday, April 29, 2024
Hometrendingकोरोना की पगड़ी रस्म...

कोरोना की पगड़ी रस्म…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कोरोना महामारी (Corona epidemicको लेकर देश में जो खौफ का माहौल बना है, वो सबसे खतरनाक स्थिति में पहुंचता नजर आ रहा है। ऐसे कठिन दौर में हमें ऐसी बातों को ध्‍यान में रखना होगा, जिससे हम इस खौफ से बच सके और तमाम आवश्‍यक गाइड लाइन की पालना करते हुए इस महामारी को हरा सके…। कुछ ऐसे ही विचारों से युक्‍त गोविंद गुप्‍ता (एडीजीपी) जयपुर का यह आलेख अभय इंडिया के पाठकों के लिए यहां प्रस्‍तुत हैं :- (संं.)

आजकल जहां भी देखो वहीं पर कोरोना और केवल कोरोना की चर्चा है। अखबार, व्हाट्सएप मैसेज, जहां देखो, वहीं कोरोना। यह सही है कि कोरोना एक खतरनाक बीमारी है एवं इसका प्रसार बड़ी तीव्र गति से होता है, परंतु यह भी सही है कि इस बीमारी के कारण वर्तमान में जो मृत्यु दर है उससे कहीं अधिक अन्य बीमारियों से भी मृत्यु हो जाती है, हो सकता है इससे अधिक तो एक्सीडेंट के कारण है मृत्यु हो जाती हैं।

मैं यह महसूस कर रहा हूं कि हमने कोरोना के भूत को अपने स्वयं पर एवं अपने आसपास के आभामंडल पर जरूरत से ज्यादा ओढ़ लिया है। यहां मेरा इस महामारी के प्रति लापरवाह होने या इसको कम आंकने का बिल्कुल भी आशय नहीं है, परंतु यह समझ लेना आवश्यक है कि जब तक इस बीमारी के लिए कोई वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक हमें कोरोना के साथ ही जिंदगी जीने का तरीका अपनाना पड़ेगा।

किसी भी स्थान पर कोरोना पॉजिटिव आ जाना ऐसा कतई नहीं है की उस जगह की अधिकांश व्यक्तियों की मृत्यु तय है। अखबार में हमारी नजर यही कि ढूंढती है कि मेरे मोहल्ले मेरे गांव या मेरे शहर में तो कोई पॉजिटिव नहीं आ गया और यदि ऐसा पढ़ने को मिल जाता है तो शायद  एक डर मन में आ जाता है और स्वयं के परिवार के अलावा अन्य सभी इसके लिए दोषी लगते हैं। यही भावना गलत है। यह बीमारी कोई भी व्यक्ति जानबूझकर ना तो ग्रहण करता है नाही जानबूझकर इसका प्रसार करता है।

हमने इतिहास में पढ़ा है कि कठिन समय में लोग एक-दूसरे की मदद करते हैं। यह भी एक ऐसा ही कठिन समय है। हमें एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए जो जितना पढ़ा लिखा है या जो जितना आर्थिक रूप से सक्षम है वह यह मदद करने में भी सक्षम है। यदि आस-पास कोई करुणा पॉजिटिव आ जाता है तो दुश्मन मानना बहुत बड़ी गलती होगी। हम अपने पड़ोस में आए कोरोना पॉजिटिव की और कुछ नहीं तो भावनात्मक हमदर्दी दिखाकर उसकी मदद कर सकते हैं।

यदि हम भविष्य की तरफ देखें तो जब तक कोरोना वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक जिंदगी एवं कोरोना साथ-साथ चलेंगे। कोई भी एक-दूसरे के लिए नहीं रुकेगा, अतः जब भी लॉक डाउन खुलेगा उसके बाद भी कोरोना नहीं रुकेगा। कोरोना पॉजिटिव की सूचना उसके बाद भी जगह-जगह से आएगी, अतः हम कोरोना और जिंदगी को साथ-साथ चलाने के लिए जो दिनचर्या और आदतों में बदलाव करना है। उसके बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए एवं उनका पालन अभी से करना चाहिए।

मैं इस विषय पर विशेषज्ञ नहीं हूं, परंतु थोड़ा बहुत पढ़ कर जो समझ में आया है मैं यह है कि फेस पर फेस मास्क लगाना, बार-बार हाथ धोना, बिना वजह आना जाना, बिना वजह एक दूसरे से संपर्क, अधिकाधिक कार्यों का बिना एक-दूसरे से मिले ही निष्पादन करना आदि आदतों को अपनी दिनचर्या में सम्मिलित करना होगा। हो सकता है कुछ समय बाद घर के गेट पर, सार्वजनिक स्थानों पर, मंदिरों के गेट पर हाथ धोने के लिए पानी एवं साबुन की व्यवस्था अनिवार्य हो जाए। इसी तरह और भी कई उपाय आपको स्वयं के स्तर पर उचित लगेंगे और आप स्वयं ही उनको लागू करने लग जाएंगे।

परंतु यह स्थिति तब होगी जब हम हमारे दिमाग से इस कोरोना के भूत को उतारेंगे एवं इससे लड़ने के लिए मानसिक रूप से तैयार होंगे। अभी हम कोरोना के कारण मानसिक रूप से मातम की स्थिति में है। जब घर में मातम होता है तो हमारा स्वयं का दिमाग नहीं चलता है एवं हमारे निकट संबंधी एवं परिचित कुछ दिनों के लिए मातम वाले घर की सारी व्यवस्था सारे निर्णय आदि संभाल लेते हैं और पगड़ी की रस्म के उपरांत स्वयं घर के लोग संभाल लेते हैं।

अभी हम कोरोना के कारण मातम की स्थिति में है एवं जब तक हम इस कोरोना से डरेंगे इसके भूत को अपने ऊपर सवार रखेंगे तब तक आपके द्वारा लिए जाने वाले निर्णय आप द्वारा नहीं लिए जाएंगे एवं हम हमारे द्वारा निर्णय के स्थान पर अन्य को यह निर्णय लेने के लिए अधिकृत करेंगे जो उचित नहीं है।

यदि हमारे पड़ोस में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है तो हम स्वयं ही स्वेच्छा से जनता कर्फ्यू लगाकर उस एरिया में इसका प्रसार को रोक सकते हैं एवं इस दौरान संक्रमण संक्रमण वाले व्यक्ति स्वयं ही अधिकारियों को सूचित करें स्वयं का टेस्ट कराने के लिए आगे आएं तो उस क्षेत्र में सरकारी लॉक डाउन घोषणा की कहां आवश्यकता है जो कि वर्तमान में हम ऐसा नहीं कर रहे हैं तो सरकार को ऐसा करना पड़ रहा है।

भारत विश्व का सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है। इस देश के संविधान में सभी शक्तियां केवल और केवल हम में समाहित हैं, अतः हम सभी इस कोरोना के भूत की पगड़ी की रस्म अदा कर मातम का अंत करें एवं हमारी शक्तियों का हम ही उपयोग करें, इसके लिए हम सब जितनी जल्दी तैयार होंगे उतना अच्छा होगा। गोविंद गुप्‍ता, (ADGP Vigilance, PHQ) Lal kothi, Jaipur (ये लेखक के अपने निजी विचार हैं।)

Abhay India
Abhay India

कोरोना को हराना है : बीकानेर में अच्‍छी खबर, 100 रिपोर्ट नेगेटिव, 2 पॉजीटिव हुए ठीक

राजस्थान : अपने घर लौटने लगे कोटा में पढ़ रहे कोचिंग विद्यार्थी, प्रवासी राजस्थानी ….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular