Sunday, April 28, 2024
Hometrendingगहलोत-पायलट की तनातनी के बीच कांग्रेस कार्यकर्त्‍ता आपस में भिड़े, पुलिस को...

गहलोत-पायलट की तनातनी के बीच कांग्रेस कार्यकर्त्‍ता आपस में भिड़े, पुलिस को देना पड़ा दखल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अजमेर Abhayindia.com राजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रही तनातनी के बीच आज अजमेर में कांग्रेस कार्यकर्त्‍ता आमनेसामने हो गए। इस घटनाक्रम के वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसे गहलोत और पायलट गुट के बीच मारपीट से जोड़कर भी परोसा जा रहा है। आपको बता दें कि सचिन पायलट ने विभिन्‍न तीन मांगों को लेकर गहलोत सरकार को 15 दिन का अल्‍टीमेटम दे रखा है।

आपको बता दें कि अजमेर में कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं के टकराव का घटनाक्रम आरटीडीसी अध्‍यक्ष धर्मेन्‍द्र राठौड़ के सामने हुआ। असल में, राजस्‍थान कांग्रेस की सहप्रभारी अमृता धवन को बैठक के सिलसिले में यहां पहुंचना था। उनसे पहले आरटीडीसी अध्‍यक्ष धर्मेन्‍द्र राठौड़ पहुंच गए। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं ने उनके समक्ष विरोध जताते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। मौके पर विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को दखल देना पड़ा। इस दौरान अध्‍यक्ष राठौड़ को पुलिस ने सुरक्षित वहां से बाहर निकाला। उनके जाने के बाद कुछ कार्यकर्त्‍ता आपस में उलझने लगे। उनके बीच जमकर लातघूंसे भी चले। कार्यकर्त्‍ताओं का कहना था कि अजमेर में बुलाई गई बैठक शहर कांग्रेस से संबंधित थी जिसमें आरटीडीसी अध्‍यक्ष राठौड़ की कोई भूमिका नहीं है। इसे लेकर एक गुट विरोध में उतर गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular