Saturday, April 20, 2024
Homeराजस्थानसीएम का ऐलान- पोकरण में बनेगा 'अटल शक्ति स्थल'

सीएम का ऐलान- पोकरण में बनेगा ‘अटल शक्ति स्थल’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि भारत को एक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में पोकरण में ‘अटल शक्ति स्थल‘ बनाया जाएगा। राजे ने कहा कि पोकरण में परमाणु परीक्षण कर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ने भारत को दुनिया भर में एक महाशक्ति के रूप में प्रस्तुत किया था। इन परमाणु परीक्षणों के कारण भारत पर कई देशों ने प्रतिबंध लगा दिए। इसके बावजूद वाजपेयी ने साबित कर दिया था कि उनके इरादे अटल थे।

राजे शुक्रवार को जैसलमेर जिले के रामदेवरा में करीब 95 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रही थी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्व. वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद करते हुए कहा कि अटल जी का पोकरण से जो रिश्ता रहा है उसे पूरी दुनिया जानती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसलमेर जिले में बारानी भूमि के आवंटन पर लगी रोक को हटाया जायेगा और इस जिले के भूमिहीन किसानों को चरणबद्ध रूप से नियमानुसार भूमि आवंटित की जायेगी। राजे ने कहा कि बारानी भूमि का आवंटन इस जिले के किसानों की प्रमुख मांग है और राज्य सरकार यहां के किसानों के हक में इस रोक को हटायेगी।

रामसा पीर के दरबार में लगाई अरज

मुख्यमंत्री ने जन-जन के आराध्य लोक देवता रामसा पीर के दर्शन किये और प्रदेश की सुख-समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि रामसा पीर की पवित्र भूमि पर आना मेरा सौभाग्य है। बाबा रामदेव जी ने समाज में भेदभाव और छुआछूत को मिटाकर गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा की।

उन्होंने कहा कि रामदेवरा के प्रसिद्ध मेले में आने वाले जातरूओं की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने करीब 165 किलोमीटर का पद यात्रा मार्ग बनवाया। साथ ही राम सरोवर तालाब को पाइप लाइन के जरिये नहर से जोड़कर पानी भरने का काम और रामदेवजी का पेनोरमा बनाने का काम भी सरकार ने किया है।

परियोजना से 563 गांवों को पानी

राजे ने कहा कि जैसलमेर और बाड़मेर जिले की पानी की समस्या को दूर करने के लिए पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा-सिवाना पेयजल लिफ्ट परियोजना पर हमने तेजी से काम शुरू किया जिससे 62 गांवों को पेयजल मिलना शुरू हो गया है। इसके पूरा होने से बाड़मेर जिले के 386 गांवों और जैसलमेर जिले के 177 गांवों सहित बालोतरा एवं सिवाना कस्बों को भी पानी मिलेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular