Thursday, April 25, 2024
Hometrendingस्वच्छता सेनानियों का हुआ सम्मान, डॉ. शेखावत ने कहा- ये गौरव के...

स्वच्छता सेनानियों का हुआ सम्मान, डॉ. शेखावत ने कहा- ये गौरव के हैं पल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Dr Surendra Singh Shekhawat
Dr Surendra Singh Shekhawat

बीकानेर Abhayindia.com भाजपा नेता डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत के जन्मदिन के उपलक्ष में शनिवार शाम को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में स्वच्छता सेनानियों के सम्मान समारोह तथा समरसता भोज का आयोजन किया गया। समारोह के आरंभ में ऐसे 25 सफाई कर्मचारियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया जिन्होंने अपने जीवन भर स्वच्छता के श्रम साध्य कर्म को मानव सेवा का रूप माना। स्वच्छता सेनानियों का सम्मान करते हुए भावुक हुए शेखावत ने कहा कि समाज को गंदगी से मुक्त करने वाले सेनानियों का सम्मान कर हम खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सभी सेनानियों के चरण स्पर्श कर उनका सम्मान किया।

सम्मान समारोह के बाद समरसता भोज का आयोजन हुआ जिसमें नगर के सभी जाति वर्गों और समुदायों के हजारों लोगों ने एकसाथ सहभोज किया। इस मौके पर सभी राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों में काम करने वाले प्रमुख लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल, बार कौंसिल के सदस्य नवरंग चौधरी, कुलदीप शर्मा, बार संघ अध्यक्ष बिहारीसिंह राठौड़ डॉ वासुदेव चावला, विजय आचार्य, सत्यप्रकाश आचार्य, रामगोपाल सुथार, नारायण चौपड़ा, रमजान मुगल, शशिकांत शर्मा, बाबूलाल मोहता, भंवर पुरोहित, शिवलाल तेजी, सोहनलाल चांवरिया, गुलाम मुस्तफा, चैलूसिंह शेखावत, महावीर चारण, किशन गोदारा, पीएस वोहरा, भंवर दास स्वामी, रमजान चौपदार, शिवलाल गोदारा, रामनिवास कूकना, महिपाल सारस्वत सहित बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular