Friday, April 19, 2024
Hometrendingहिमोफिलिया रोगियों के लिए डॉ. श्याम अग्रवाल अस्पताल में लगाया शिविर, अत्‍याधुनिक...

हिमोफिलिया रोगियों के लिए डॉ. श्याम अग्रवाल अस्पताल में लगाया शिविर, अत्‍याधुनिक तरीके से हुई जांच, मेडिकल कॉलेज में भी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com हिमोफिलिया सोसायटी बीकानेर चैप्टर की ओर से रविवार को जस्सूसर गेट के बाहर डॉ. श्याम अग्रवाल चिल्ड्रन एवं जनरल अस्पताल में हिमोफिलिया जागरुकता, इनहिबिटर जांच शिविर, फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 50 से 70 बच्चों के हिमोफिलिया की जांच अत्याधुनिक तरीके से रक्त की जांच कर की तथा अनेक बच्चों फिजियो थरैपी की सेवाएं दी गई। शिविर जयपुर की यूनिपथ लैब के द्वारा इनहिबिटर की जांच  नोवो नोर्डिस्क कंपनी के सहयोग से जांच की गई।

शिविर उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी योगेन्द्र तनेजा ने कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार हिमोफिलिया रोग के बेहतर इलाज के लिए कृत संकल्पित है। निजी अस्पतालों एवं स्वयंसेवी संस्थाओ के हिमोफिलिया रोग के निवारण के लिए निष्काम भाव से कार्य करने से आम पीड़ित रोगियों को राहत मिलेगी। उन्होंने बीकानेर हिमोफिलिया सोसायटी व डॉ. श्याम अग्रवाल व उनकी टीम की निस्वार्थ सेवाओं की सराहना की।

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के डॉ. मनोज माली ने कहा कि बीकानेर में मेडिकल कॉलेज में शीघ्र ही हिमोफिलिया रोगियों कि चिकित्सा के लिए सुविधा शुरु की जाएगी। उन्होंने बीकानेर हिमोफिलिया सोसायटी, बीकानेर व डॉ. श्याम अग्रवाल व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्वयसेवी संस्थाओं के सहयोग से ही निरोग बच्चों की कल्पना साकार होगी। इस अवसर पर हिमोफिलिया रोग व उसके बचाव से संबंधित फोल्डर का विमोचन किया गया।

जयपुर की हिमोफिलिया सोसायटी के सचिव धर्म सिंह ने बताया कि जयपुर के एस.एम.एस. अस्पताल के राज्य सरकार के सहयोग से प्रदेश की केन्द्रीयकृत हिमोफिलिया जांच एवं परामर्श केन्द्र स्थापित किया जाएगा। जहां सरकारी व निजी संस्थाओं का पूर्ण सहयोग लेकर कार्य किया जाएगा। डॉ. लक्ष्मण सिंह फिजियाथैपिस्ट, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. महेश शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी पंकज स्वामी ने हिमोफिलिया रोग व उसके उपचार के बारे में बताया।

हिमोफिलिया सोसायटी, बीकानेर के सचिव संतोष कुमार स्वामी ने बताया कि बीकानेर में संस्था 2004 से संचालित की जा रही है। इसकी स्थापना समाज सेवी देवी लाल पारीक ने नर सेवा नारायण सेवा के ध्येय को लेकर की। उन्होंने बताया कि बीकानेर संभाग के 200 पंजीकृत रोगियों नियमित उपचार, परामर्श, आवश्यक दवाइयां, इंजेक्शन आदि सुविधाएं सुलभ करवा रही है। रोगियों के बेहतर स्वास्थ्य के ध्येय को लेकर समय समय पर जागरुकता व प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते है। रोगियों की समस्याओं का भी निराकरण परामर्श के माध्यम से किया जाता है।

उन्होंने बताया हिमोफिलिया फैडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से राज्य का पहला एक मात्र निजी हिमोफिलिया डे केयर सेंटर डॉ. श्याम अग्रवाल चिल्ड्रन एंड जनरल हॉस्पिटल में संचालित किया जा रहा है। वर्ष 2016 से संचालित इस सेंटर में हिमोफिलिया उपचार के लिए फेक्टर 8 एवं 9 इंजेक्शन निःशुल्क उपलब्ध करवाएं जा रहे है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. श्याम अग्रवाल ने बताया कि डे केयर सेंटर के माध्यम से अब तक सैकड़ों रोगियों को निःशुल्क इंजेक्शन अस्पताल के सेवा भावी नर्सिंग स्‍टाफ प्रेम प्रकाश आचार्य, त्रिलोकचंद पंवार के सहयोग से लगाया जाता है। एक इंजेक्शन करीब पांच हजार रुपया बाजार में मिलता है उसे यहां निःशुल्क हिमोफिलिया सोसायटी, समाज सेवियां व दानदाताओं के सहयोग से लगाया जाता है।

इस अवसर पर हिमोफिलिया रोग पर विजय प्राप्त कर एम.बी.एस. व एम.डी. व डी.एन.बी.गेस्टोलॉजी में करने वाले डॉ. अनिल खत्री के पिता किशन लाल खत्री, सुजानगढ़ के देवेश चोटिया व शुभम खत्री का सम्मान उल्लेखनीय कार्यों के लिए अतिथियों ने किया। शिविर में सोसायटी की महिला प्रवक्ता शुबिता जाट, सोसायटी के कार्यवाहक अध्यक्ष किशन लाल खत्री, कोषाध्यक्ष सुनील शर्मा, यूथ अध्यक्ष विजय कुमार, उपाध्यक्ष देवी लाल पारीक, यूथ उपाध्यक्ष योगेश कुमार, उप सचिव दिवांशु सेन, सोसायटी के व्यवस्थापक विक्रम सिंह व रामेश्वर लाल सियाग, मोहम्मद अजीज, पी.आर.ओ. शांतिलाल भोजक आदि ने अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। अतिथियों को डॉ. श्याम अग्रवाल, डॉ. महेश शर्मा व सोसायटी के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह से अभिनंदन किया। सोसायटी ने कुछ रोगियों के बेहतर चिकित्सा के लिए चयनित किया है जिन्हें जयपुर में विशिष्ट चिकित्सा सुविधा सुलभ करवाई जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular