Sunday, May 5, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर की मेघा ने तैयार की विश्व की सबसे बड़ी ड्रॉइंग, देखें...

बीकानेर की मेघा ने तैयार की विश्व की सबसे बड़ी ड्रॉइंग, देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com विश्व की सबसे बड़ी ड्रॉइंग बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए अग्रसर बीकानेर की लाडली बेटी मेघा हर्ष ने बीबीएस के विशाल प्राांांगण में पिछले 17 दिनो से ड्रॉइंग तैयार की है। मेघा ने प्रेसवार्ता में बताया कि मैने यह ड्राइंग गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज सबसे बड़ी ड्रॉइंग को तोड़ने के लिए प्रयास किया है और मुझे विश्वास है कि मैं इसमे सफल रही हूं। क्योंकि यह रिकॉर्ड दुनिया की सबसे बड़ी ड्रॉइंग है जो कि 70×70 फीट की होगी। इससे पहले यह रिकॉर्ड साइप्रस के एलेक्स के नाम है जो कि 59×59 फीट का है।

मेघा ने बताया कि इस ड्रॉइंग का विषय UN द्वारा स्थापित Sustainable Development Goals है, जिसमे Climate Action, Water Scarcity, and Women Safety/Security जैसे विषय शामिल है।  मेघा ने बताया कि मेरी पेंटिग पूरे भारत वर्ष में कई जगह प्रदर्शित की जा चुकी है और उनमें मेरी कई पेंटिंग्स को गोल्ड मेडल भी प्राप्त हुआ है। मैं एक कलाकार के साथ IT कंपनी में क्रिएटिव लीड हूं। मुझे Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises (MSME) की तरफ से दिल्ली के प्रगति मैदान में इंटरनेशनल एक्सपो में एग्जीबिशन लगाने का मौका मिला व मुझे MSME  की तरफ से एंटरप्रेन्योरशिप अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

बीकानेर : कांग्रेस के कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मिलेगा टिकट, डागा चौक में कांग्रेस के…

निकाय चुनाव : भाजपा से गठबंधन को लेकर हनुमान बेनीवाल को आया ये बड़ा बयान…

मेरी कंपनी का नाम Megha’s Special है, जिसके माध्यम से में सब तरीके के कलाकारों को जोड़कर, उनका काम आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हूं। यह केवल उन कलाकारों के लिए नहीं जो पहले से अपना नाम बना चुके है, बल्कि उनके लिए भी है जो पूरे लगन से कला के क्षेत्र में काम कर रहे है लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिल पा रहा। हमने इस विचार पर काम शुरू कर अभी तक बीकानेर व दिल्ली के कई आर्टिस्ट्स को अपने इस वेबसाइट से जोड़ा है और उनका काम दर्शाया है। और आगे आने वाले सालों में हम इसे पूर्णतः स्वचालित प्लेटफॉर्म की तरह बनाने की कोशिश में लगे है।

बीकानेर में भी सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजे के विरुद्ध उगला जहर, देखे वीडियो

राजस्थान में गिरे ओले, फसलों को नुकसान की आशंका, देखे वीडियो

 इस अवसर पर बीकानेर बॉयज स्कूल के प्रिंसिपल फादर शिबू ने कहा कि ये भारत के लिए बड़ी बात है की बीकानेर में विश्व कीर्तिमान बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीबीएस इसमे हर सम्भव सहयोग देने का प्रयास करेगा। मेघा के पिता बिजेंद्र कुमार हर्ष ने इस अवसर पर कहा कि मैं बीकानेर ब्वॉयज स्कूल का तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने ना ही केवल ग्राउंड बल्कि हर कदम पर पूर्ण सहयोग प्रदान कर इस कार्य को पूरा करने के लिए सहायता की।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular