Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर : कांग्रेस के कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मिलेगा टिकट, डागा...

बीकानेर : कांग्रेस के कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मिलेगा टिकट, डागा चौक में कांग्रेस के…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नगर निगम चुनावों के लिये कांग्रेसी टिकटों को लेकर मचे घमासान के बीच उर्जा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला एवं बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने शुक्रवार को डागा चौक स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित मिटिंग में उमड़े टिकट के दावेदारों को पुख्ता तौर पर भरोसा दिलाया कि पार्टी उन्ही कार्यकर्ताओं को टिकट देगी जिन्होने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में निष्ठा के साथ भागीदारी निभाई थी, दोनों नेताओं ने जोर देकर कहा कि टिकट वितरण में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होगा और कांग्रेस की मूलधारा से जुड़े निष्ठावान कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता से टिकट मिलेगी।

उन्होने कहा कि प्रदेश की सत्ता में काबिज कांग्रेस अब निकाय चुनाव भी फतेह करेगी,इसलिये एकजुटता के साथ मिलकर तैयारी करनी है। इससे पहले कांग्रेस प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद, ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला, प्रभारी उपाध्यक्ष भरतराम मेघवाल व प्रभारी महासचिव रेहाना रियाज की मौजूदगी में निकाय चुनाव को लेकर प्राप्त आवेदनों की छंटनी का कार्य चला। इस दौरान कार्यालय में बड़ी संख्या में पार्षद बनने के लिए कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बीकानेर में भी सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजे के विरुद्ध उगला जहर, देखे वीडियो

वार्ड पार्षद के प्रत्याशी तय करने के लिए दावेदारों से बातचीत भी की गई। इसके अलावा कुछ दावेदार अपना शक्ति प्रदर्शन भी दिखा रहे है। इनमें संभावित उम्मीदवारों के आवेदनों को अलग किया गया। इसके बाद शाम को अंतिम सूची को जयपुर भेज दी जाएगी। जयपुर से ही प्रत्याशियों की घोषणा होगी। कांग्रेस की पहली सूची भाजपा से पहले आने की संभावना जताई जा रही है।

निकाय चुनाव : भाजपा से गठबंधन को लेकर हनुमान बेनीवाल को आया ये बड़ा बयान…

उत्साह के साथ गरमाया हुआ है माहौल

शहर कांग्रेस कार्यायल में शुक्रवार को नगर निगम चुनावों में टिकटों के लेकर कांग्रेसी खेमें में जबरदस्त उत्साह के साथ अंसतोष की लपटें भी उठती नजर आई। खबर है कि शहर के अस्सी वार्डो से टिकटो के लिये ७०० से ज्यादा दावेदारों ने टिकट के लिये आवेदन किया है,ऐसें में बड़ी तादाद में दावेदारों के नाम कटने की आंशका के चलते कई दावेदारों ने मौके पर संकेत दे दिये कि हमारा टिकट काट दिया तो विद्रोह से भी परहेज नहीं करेगें। ऐसे में टिकट चयन को लेकर कांग्रेस के दिग्गजों को खासी सतकर्ता बरतनी पड़ रही है।

राजस्थान में गिरे ओले, फसलों को नुकसान की आशंका, देखे वीडियो

डागा चौक में कांग्रेस के जिला प्रभारी के सामने हो चल रही पार्षद प्रत्याशियों की परेड औपचारिकता भर नजर आ रही है। यहां घूम रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्षद-प्रत्याशी तय हो चुके हैं। यह बैठक तो आंतरिक लोकतंत्र के दिखावे के लिए है। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस की पहली सूची भाजपा की सूची से पहले आएगी।

इंडो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन के कार्यक्रम में राधादेवी आयरन लेडी अवार्ड से सम्‍मानित

सुबह दस बजे डागा चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में बैठक शुरू होने वाली थी, जो दो घंटे बाद शुरू हुई। जहां अव्यवस्थाओं का आलम रहा। पार्षद बनने की आस लेकर यहां पहुंचे लोगों के चेहरों से ही जाहिर हो रहा था कि वे अपनी टिकट को लेकर आश्वस्त नहीं है। एक प्रत्याशी ने तो कह भी दिया कि जिस तरह प्रभारी मिल रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि पहले से ही सब तय है।

बता दें कि इससे पहले शहर कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ प्रभारी मंत्री की बैठक हो चुकी है और सूचियों पर भी काम होने की जानकारी मिल रही है। यह सूची आज शाम ही जयपुर भेज दी जाएगी। जयपुर से ही प्रत्याशियों की घोषणा होगी।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular