Friday, April 19, 2024
Homeराजस्थानभाजपा : 200 में से 100 पर आएंगे नए चेहरे, दिग्गजों की...

भाजपा : 200 में से 100 पर आएंगे नए चेहरे, दिग्गजों की कटेगी टिकटें!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सुरेश बोड़ा/जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों में 200 में से लगभग 100 सीटों पर नए चेहरे उतार सकती है, ऐसे में कई दिग्गजों के टिकट कट जाएंगे। फीडबैक प्रोग्राम के तहत आए संकेतों के चलते पार्टी ऐसा मन बना रही है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक नए चेहरों पर दांव लगाने की सबसे अहम् वजह, प्रदेश की सरकार के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी फैक्टर का माना जा रहा है। इसके अलावा एक दूसरी वजह ने भी सीएम वसुंधरा राजे के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। चुनाव से पहले भाजपा के मंत्रियों और विधायकों पर आये नकारात्मक फीडबैक के चलते सीएम पर लगातार दबाव बना हुआ है। इसके चलते ये कयास लग रहे हैं कि पार्टी कम से कम 100 सीटों पर नए चेहरे उतार सकती है।

पार्टी सूत्रों की मानें तो नए चेहरों को चुनावी समर उतारने से कई दिग्गज नेताओं को टिकट गंवानी पड़ सकती है। इनमें छह कैबिनेट मंत्री और बड़ी संख्या में विधायक भी शामिल है।

68 में से जीते केवल 28

पिछला इतिहास देखें तो प्रदेश में सत्ताधारी दल अपने मौजूदा विधायकों को टिकट देती है, तो उन प्रत्याशियों में से अधिकांश को हार ही नसीब होती है। उदाहरण के तौर पर वर्ष 2008 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 68 ऐसे प्रत्याशियों को टिकट दिये थे जो 2003 में भी चुनाव लड़ चुके थे। तब 13 मंत्रियों सहित 40 मौजूदा विधायकों को हार का मुंह देखना पड़ा था और महज 28 प्रत्याशी ही चुनाव जीत सके थे। 2013 के चुनावों में यही हाल सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी का भी रहा। कांग्रेस ने 2008 के विधानसभा चुनावों में लड़ चुके 105 उम्मीदवारो को टिकट दिए, लेकिन उनमें से केवल 14 ही जीत हासिल कर सके।

अजब-गजब संयोग : …तो क्या नेता प्रतिपक्ष डूडी नहीं बन पाएंगे सीएम?

मानवेन्द्र की कांग्रेस में एंट्री पर गहलोत और सचिन ने कही ये बड़ी बात…

राजस्थान : चुनाव आते ही महिलाओं को टिकट देना भूल जाती हैं पार्टियां

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular