




बीकानेर Abhayindia.com एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा में 38वीं अंतर विश्वविद्यालय यूथ फेस्टिवल 2025 का दिनांक 2 से 7 मार्च 2025 की अवधि में आयोजन हुआ जिसमें 148 विश्वविद्यालय के 2500 प्रतिभागियों ने भाग लिया। भारत के लगभग 1000 विश्वविद्यालयों को आठ क्षेत्र में विभाजित किया गया इन क्षेत्रों के विजेता ग्रैंड फिनाले में पहुंचते हैं जहां वे चैंपियनशिप ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं। इस वर्ष इस नेशनल यूथ फेस्टिवल के ग्रैंड फिनाले का आयोजन एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा में किया गया। बीकानेर निवासी निलेश प्रजापत जो चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में बीटेक कंप्यूटर साइंस का विद्यार्थी है ने चार स्पर्धा में भाग लिया जिसमें माइम, स्किट एवं क्लचरल प्रोशेसन में गोल्ड एवं वन एक्ट प्ले में सिल्वर पदक प्राप्त किया। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ क्लचरल प्रोशेसन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त कर ऑल इंडिया चैंपियनशिप का खिताब भी जीता।
निलेश प्रजापत ने 2024 में भी ऑल इंडिया यूथ फेस्टिवल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था एवं नार्थ जोन में ऑल इंडिया चैंपियनशिप जीती थी। निलेश के पिता डॉक्टर शंकर लाल प्रजापत राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बीकानेर में खेल अधिकारी एवं मां तुलसी प्रजापत ओलंपिक हेल्थ क्लब बीकानेर की डायरेक्टर हैं।





