Monday, April 29, 2024
Hometrendingबीकानेर : स्टॉक सीमा के विरोध में उतरे व्यापारी, दाल मिलों में...

बीकानेर : स्टॉक सीमा के विरोध में उतरे व्यापारी, दाल मिलों में नहीं हुआ उत्पादन, अनाज मंडियों में नहीं हुआ कारोबार, बुधवार को भी रहेगी बंद…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com केन्द्र सरकार की ओर से स्टॉक सीमा निर्धारित किए जाने के विरोध में मंगलवार को दाल मिलें और अनाज मंडियां बंद रही।

दाल मिल्स एसोसिएशन के आह्वान पर बीकानेर जिले की करीब सवा सौ दाल मिलों में उत्पादन नहीं हुआ। वहीं अनाज मंडियों में किसी तरह का कारोबार नहीं हुआ। मंडी परिसर में दुकानें बंद रही। दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। दाल मिल एसोसिएशन के अनुसार बुधवार को भी कारोबार बंद रहेगा।

दाल 01
अव्यवहारिक निर्णय…

दाल मिल्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं बीकानेर अनाज कमेटी के अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल व दाल मिल एसोसिएशन के सचिव राजकुमार पचीसिया ने रोष जताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने स्टॉक सीमा के संबंध में जो आदेश जारी किए है, वो अव्यवाहिक है। इससे सभी को नुकसान होगा।

करोड़ों का होता है कारोबार…

मंडी कमेटी अध्यक्ष के अनुसार प्रदेशभर में मंडियां बंद रहने से करोड़ों रुपए का व्यापार प्रभावित हुआ है। बीकानेर मंडी में इन दिनों सरसों, चना सहित कई तरह की जिन्सों की आवक है, लेकिन मंगलवार को किसी तरह का व्यापार नहीं हुआ।

जिले में करीब सवा सौ दाल मिल…

दाल मिल्स एसोसिएशन के अनुसार जिले में करीब सवा सौ दाल मिलें है, जिनमें मंगलवार को किसी तरह का उत्पादन नहीं हुआ, बुधवार को भी मिलें बंद रखने का आह्वान है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular