Tuesday, November 18, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर : हुनर की ताकत ही बड़ी ताकत - डाॅ. श्रीलाल मोहता

बीकानेर : हुनर की ताकत ही बड़ी ताकत – डाॅ. श्रीलाल मोहता

AdAdAdAdAdAd

बीकानेर abhayindia.com जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर की ओर से संस्थान सभागार में संदर्भ व्यक्ति प्रशिक्षण में बोलते हुए बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति के अध्यक्ष डाॅ. श्रीलाल मोहता ने अपने उद्बोदन में  कहा कि स्किल से स्वरोजगार की ओर बढते कदमों को देखकर मुझे खुशी हुई है कि आपने अपने हुनर को ही अपनी सबसे बड़ी ताकत बनाकर स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो रहे हो।

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से वितपोषत और बीकानेर प्रौढ शिक्षण संमिति, बीकानेर द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान के संदर्भ व्यक्तियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोलते हुए मोहता ने कहा कि संस्थान का हमेशा प्रयास रहा है कि रोजगार और शिक्षा से वंचितों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो संचालन करके समाज में सकारात्मक बदलाव किया जाए। उपाध्यक्ष अविनाश भार्गव ने कहा कि कौशलता के लिए पूरे जिले में संस्थान कार्य कर रहा है।

बीकानेर के डूंगर काॅलेज में सुमंगलम कार्यक्रम बुधवार से

हमें अपने कार्य में अधिक से अधिक निखार लाना चाहिए। प्रभारी निदेशक ने ओम प्रकाश सुथार ने प्रशिक्षण की अवधारणा पर प्रकाश डाला एवं आगन्तुकों का स्वागत किया। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने केन्द्रों के संचालन से सम्बंधित  जानकारियां दी। एक आदर्श केन्द्र और  आदर्श संदर्भ व्यक्ति में क्या-क्या गुण होने चाहिए बताया। कार्यक्रम सहायक तलत रियाज और उमाशंकर आचार्य ने भी सक्रिय सहयोग किया। संदर्भ व्यक्तियों में से सुरजमुखी खड़गावत, जयश्री गहलोत, महिमा गहलोत, सुनीता गहलोत, वहिदा खातुन, फातमा  आदि ने अपने विचार रखे।

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं – पुरोहित

कलक्टर के निर्देश – नोटिस का जवाब नहीं देने वालों को थमा दो चार्जशीट

बीकानेर : दिखा जिला कलक्टर की समझाइश का असर, लोगों ने खुद हटाया अतिक्रमण

गहलोत सरकार के 12 मंत्रियों के पास 4 महीने में आई 7 हजार फरियाद, देखें रिपोर्ट…

दिल्‍ली में फायरिंग पर बोला विपक्ष- ‘गोली मारना बंद करो, देश को तोड़ना बंद करो…

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!