








बीकानेर Abhayindia.com बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में विकास कार्य ठप है। रीको की उदासीनता से टेंडर प्रक्रिया भी अटकी हुई है। यदि ऐसे ही हालात रहे तो स्पेशल बजट की राशि ही लेप्स हो जाएगी। ऐसे में क्षेत्र विकास से अछूता ही रह जाएगा। इस चिंता को लेकर उद्यमी 14 जून को दोपहर साढे बारह बजे रीको ऑफिस का घेराव करेंगे।
यह जानकारी आज बीछवाल उद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष सुंदर जोशी ने दी है। पूर्व अध्यक्ष जोशी ने बताया कि उद्यमियों का शिष्टमंडल कुछ दिनों पहले रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप सक्सेना से मिला था। उनसे 2 करोड़ 34 लाख के सड़कों, नालियों एवं कल्वर्ट के टेंडर के संबंध में अवगत कराया था। तब आश्वासन भी मिला, लेकिन अभी तक टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। ऐसे में स्पेशल बजट जो लाया गया है वह कहीं लैप्स ना हो जाए इस स्थिति को देखते हुए 14 जून को दोपहर 12:30 पर रीको ऑफिस का घेराव किया जाएगा। पूर्व अध्यक्ष जोशी ने घेराव में सभी उद्यमियों को शामिल होने की अपील की है।
बीकानेर में नए कोरोना के मरीज आज भी एक दर्जन के करीब, सतर्कता अब भी जरूरी
राजस्थान में फिर शुरू होगा आंधी-बारिश का दौर, 12-13 जून को लेकर अलर्ट
क्राइम : पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कराई थी पति की हत्या, सेरुणा पुलिस ने किया खुलासा…
कहीं उड़ान न भर ले “पायलट”, चल रही ऐसी अटकलें, इसलिए इधर शुरू हो गई ये सुगबुगाहट भी…
पायलट के बयान से राजस्थान की सियासत में फिर आई गरमी, बोले- वादों पर सुनवाई नहीं…





