Saturday, April 27, 2024
Homeराजस्थानराजस्‍थान में फिर शुरू होगा आंधी-बारिश का दौर, 12-13 जून को लेकर...

राजस्‍थान में फिर शुरू होगा आंधी-बारिश का दौर, 12-13 जून को लेकर अलर्ट       

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदलने के मूड में नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 12 जून से प्रदेश के कई जिलों में फिर से आंधी व हल्की बारिश का दौर शुरू हो सकता है। इसका असर पहले दिन प्रदेश के पूर्वी इलाकों में तथा अगले दिन लगभग पूरे प्रदेश में देखने को मिल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इसका अलर्ट जारी किया है।

विभाग के अनुसार, 12 जून को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, बूंदी, बांसवाड़ा, बारां, चित्तौडगढ़़, धौलपुर, दौसा, डूंगरपुर, झुंझुनूं, झालावाड़, सीकर, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर व उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन या वज्रपात के साथ अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। 13 जून को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, धौलपुर, दौसा, डूंगरपुर, झुंझुनूं, झालावाड़, सीकर, करौली, कोटा, राजसमंद, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सिरोही व उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन या वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। पश्चिमी राजस्थान में चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर व बीकानेर जिलों में कहीं कहीं 40 से 50 किमी रफ्तार हवा के साथ धूल भरी आंधी चलेगी। मौसम में इस बदलाव के साथ प्रदेश में कहीं कहीं हल्की बारिश की भी संभावना है।

कहीं उड़ान न भर ले “पायलट”, चल रही ऐसी अटकलें, इसलिए इधर शुरू हो गई ये सुगबुगाहट भी…

बीकानेर : कैसे बढ़ा सकते हैं बच्चों की इम्यूनिटी, बता रही हैं आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रीति गुप्ता, देखें वीडियो…

पायलट के बयान से राजस्‍थान की सियासत में फिर आई गरमी, बोले- वादों पर सुनवाई नहीं…  

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular