Tuesday, November 18, 2025
Hometrendingराज्‍य स्‍तरीय पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में बीकानेर की तैराक येशु स्वामी ने...

राज्‍य स्‍तरीय पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में बीकानेर की तैराक येशु स्वामी ने जीते तीन गोल्‍ड मेडल

AdAdAdAdAdAd

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान राज्य स्तरीय 9वीं पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ सीकर के बढ़ार गांव स्थित स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया के आतिथ्य में हुआ। इस प्रतियोगिता में बीकानेर की नेत्रहीन तैराक येशु स्वामी ने अपने शानदार प्रदर्शन से तीन स्वर्ण पदक जीतकर सभी का दिल जीत लिया।

येशु ने 100 मीटर बैक स्ट्रोक, 50 मीटर बैक स्ट्रोक, और 50 मीटर फ्री स्टाइल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किए। यह उपलब्धि न केवल उनकी कठिन परिश्रम का प्रमाण है, बल्कि दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनी है। येशु ने बताया कि इन सफलताओं के पीछे उनके कोच नवीन सेवक की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा, “मेरे कोच नवीन सेवक की कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन के बिना यह संभव नहीं होता।”

आपको बता दें कि यह चैंपियनशिप राजस्थान में नौवीं बार आयोजित की गई, जिसमें राज्य भर से दिव्यांग तैराकों ने भाग लिया। येशु की इस कामयाबी से वे अब हैदराबाद में होने वाली नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए मजबूत दावेदार बन गई हैं।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!