Monday, May 6, 2024
HometrendingBikaner Lockdown : सेवादारों का एक ही ध्येय, कोई भी भूखा न...

Bikaner Lockdown : सेवादारों का एक ही ध्येय, कोई भी भूखा न रहे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना आपदा से निपटने के लिये चल रहे लंबे दौर के लॉकडाउन (Lockdown) में जरूरमंदों तक खाना और राशन सामग्री पहुँचाने के लिये सेवादार भी दुगुने जोश से जुट गये है। इस नेक काम में अब मिठाई] नमकीन व्यसवायी भी अपने कामगारों की टीम के साथ गरीबों, असहायों और जरूरमंदों तक भोजन और राशन सामग्री के पैकेट पहुंचा रहे है।

इधर, सामाजिक संस्थाएं भी सेवादारी में लगातार जुटी हुई हैंं। लक्ष्य सबका यही है कि महामारी की इस आपदा में कोई भूखा ना रह जाये। शहर में चल रहा सेवादारी का यह दौर सुबह से लेकर देर रात तक जारी रहता है, जरूरतमंदों की सूचियांं बना कर उन तक खाना और राशन सामग्री पहुंचाने के लिये अलग-अलग टीमें बनी हुई है। सेवादारी के इस दौर में बीकानेर नमकीन भंडार के श्रीनिवास अग्रवाल और सुशील अग्रवाल के सानिध्य में जरूरमंदों तक खाने के पैकेट पहुुंचाने की सेवा शुरू की गई है। सेवादारी की इस टीम में अग्रवाल समाज के सामाजिक कार्यकर्ता भी अपनी भागीदारी निभा रहे हैंं।

बीकानेर : ईसीबी कार्मिकों का बकाया वेतन शीघ्र मिलेगा: डा कल्ला

प्रतिष्ठान के कामगार में भी सेवादारों की टीम में शामिल है, जो खाने बनाने के काम में लगे और महिला कार्यकर्ता खाने की पैंकिंग का काम संभाल रही है। विपदा की इस घड़ी में कोई भूखा ना सोए इसके लिए जैन समाज की दो नामी समाजसेवी संस्थाओं ने मिलकर जरुरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की है। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अभी तक रोजाना पांच सौ लोगों के सुबह व शाम भोजन के पैकेट दिए जा रहे थे।

Bikaner Lockdown : जरूरतमंद परिवारों तक पहुंची भगतसिंह यूथ क्लब की टीम

बीकानेर के धरणीधर ट्रस्ट की टीम जरूरतमंदों के लिए भोजन के पैकेट तैयार करने में जुटी हैं। रामकिशन आचार्य, शहर कांग्रेस महासचिव आनंद जोशी के साथ दुर्गाशंकर आचार्य, अभिषेक आचार्य, किशोर पुरोहित, योगेन्द्र तिवाड़ी, अनिल आचार्य, सुनील रामावत, अमित व्यास, बल्लभ आचार्य, रामा पुरोहित की पूरी टीम इस काम में लगी हुई है। यहाँ रोजाना 1000 भोजन के पैकेट तैयार कर जरूरतमंद लोगों के घरों तक पहुँचाया जाता है। आनंद जोशी ने बताया कि पिछले 6 दिनों से ये काम चल रहा है जो 14 अप्रैल तक निरंतर चलेगा। शहर में कोई भूखा न सोये ये प्रयास हमारा हैं।

राजस्थान : पैदल चल रहे श्रमिकों को बॉर्डर तक पहुंचाने के लिए रविवार को हुईं रोडवेज की 110 बसें रवाना

सेवा के इसी क्रम में प्रेमचन्द तोलाराम बाफना चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 400 लोगों के सुबह व शाम भोजन के पैकेट प्रशासन को दिए जाएंगे। सेठ तोलाराम बाफना अकादमी के सीईओ डॉ. पीएस वोहरा ने बताया कि बाफना चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ जुड़ जाने से अब इन दोनों संस्थाओं द्वारा सुबह-शाम नो सौ जरुरतमंद लोगों के लिए भोजन के पैकेट तैयार करवा कर प्रशासन को सुपुर्द किए जाएंगे। आपदा के दौर में कौम बिसायतीयान वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधि भी गुलजार बस्ती सहित आस पास की बस्तियों में बसें जरूरतमंद और गरीबों तक राशन सामग्री जुटाने में लगी हुई है।

Bikaner Lockdown : सातवें दिन भी हमारा बीकानेर सेफ, अब इनसे लग रहा डर

Corona Alert : राजस्‍थान में अब तक 55 पॉजीटिव, 2 मौत, देखें पूरा अपडेट…

मन की बात/ लक्ष्‍मण रेखा नहीं लांघें, परेशानी के लिए मांगता हूं माफी : मोदी

Bikaner Lockdown : HOUR FOR NATION के इस जज्‍बे को सब कर रहे सलाम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular