Tuesday, May 21, 2024
Hometrendingबीकानेर करमीसर तिराहा हादसा : आक्रोशित परिजनों का प्रदर्शन, आश्‍वासन के बाद उठाए...

बीकानेर करमीसर तिराहा हादसा : आक्रोशित परिजनों का प्रदर्शन, आश्‍वासन के बाद उठाए शव  

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर के गजनेर चुंगी नाके पर बुधवार की देर शाम खुशियों की बारात में काल बन कर घुसी बजरी की ओवरलोड ट्रेक्‍टर ट्रॉली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत का शिकार हुई दलित किशोरी सोनू सांसी और श्रीमति पूनम नायक के परिजनों और सांसी समाज के लोग पीबीएम अस्‍पताल की मोर्चरी के बाहर धरना देकर बैठ गये और दोनों के शवों उठाने से इंकार कर दिया। करीब पांच घंटे तक चले धरने प्रदर्शन के बाद उनकी मांग मान लिये जाने पर शव उठाने के लिये माने। तब कही जाकर प्रशासन और पुलिस ने राहत की सांस ली।

प्रदर्शन के दौरान मृतकों के परिजनों और आश्रितों को पर्याप्त मुआवजा दिये जाने, गजनेर चुंगी नाके पर ओवरलोड वाहनों पर सख्ती से पांबदी लगाने तथा ट्रैक्टर चालक को तुरंत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही समेत चार सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे लोगों में सांसी समाज की महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने धरना स्थल पर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने में उमड़ रही प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गये और शिष्टमंडल के साथ समझौता वार्ता शुरू कर दी।

बीकानेर : माहौल बिगाडऩे वालों को चिन्हित करने की हिदायत

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे कावनी के पूर्व सरपंच अवधेश सिंह, अनूप गहलोत, छैलू सिंह ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की लापरवाही के कारण हुए दर्दनाक हादसे में दलित किशोरी और विवाहिता की अकाल मौत हुई है, इसलिये दोनों के परिजनों और आश्रितों को पर्याप्त मुआवजा मिलना चाहिए है। उन्होंने कहा कि गजनेर रोड़ चुंगी चौकी और करमीसर तिराहे से आगे सुबह से शाम तक बजरी, ग्रिट और ईंटों के ओवरलोड वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है, इससे आये दिन होने वालें हादसों के बावजूद शासन प्रशासन की आंखे नहीं खुल रही है। ऐसे वाहनों को सख्ताई के साथ हाईवे से हटाया जाना चाहिए है। इसके अलावा मौत की रफ्तार से टै्रक्टर ट्रॉली चलाने वाले चालक को तुरंत गिरफ्तार कर उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए है। अगर पुलिस और प्रशासन ने हमारी यह मांगी नहीं मानी तो धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

बीकानेर : पूगल रोड स्थित ऊन मंडी में लगी आग, मौके पर दमकल …., देखे वीडियो

धरना स्थल पर समझौता वार्ता के लिये पहुंचे प्रशासन और पुलिस अधिकारियों में एडीएम सिटी सुनिता चौधरी, एसडीएम रिया केजरीवाल, एएसपी सिटी पवन मीणा, सीओ सदर पवन भदौरिया शामिल थे। धरना प्रदर्शन के दौरान हालातों पर नियंत्रण के लिये सदर थाना प्रभारी ऋषिराज सिंह और व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी गोविन्द सिंह चारण भी जाब्ते के साथ मौजूद रहे।

कलक्टर से मिलने भी पहुंचा शिष्टमंडल

अपनी मांगों को लेकर पीबीएम अस्‍पताल की मोर्चरी के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का एक शिष्टमंडल दोपहर में जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम से मिलने के पहुंचा। शिष्टमंडल में शामिल प्रतिनिधियों ने बीती रात हुए दर्दनाक हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि गजनेर चुंगी नाके पर बजरी, ईटों और निर्माण सामग्री के ओवरलोड वाहनों से पहले भी कई दफा मौत का तांडव हो चुका है। इन वाहनों पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने के लिये ना तो पुलिस सख्ती दिखा रही है और ना ही प्रशासन।

प्रतिनिधियों ने बताया कि बीकानेर में डीजे वाले नाबालिग बच्चे-बच्चियों और महिलाओं को भारी भरकम लाईटें थमा कर बारातों में भेज देते है। उन्होंने बताया कि रात को हुए हादसे में अकाल मौत का शिकार हुई चौहद वर्षीय सोनू ने अभी अच्छे ढंग से दुनिया भी नहीं देखी थी और उसी के मौहल्ले में रहने वाली श्रीमति पूनम नायक की एक दूधमुंही बच्ची है जो अभी अपनी मां का आंचल तलाश रही है। प्रतिनिधियों ने कहा कि अकाल मौत के लिये दोनों मृतकाओं के परिजनों और आश्रितों को पर्याप्त मुआवजा मिलना चाहिए है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular