Tuesday, May 7, 2024
Hometrendingबीकानेर करमीसर तिराहा हादसा : ट्रैक्टर चालक पकड़ से दूर, मालिक निगरानी में...

बीकानेर करमीसर तिराहा हादसा : ट्रैक्टर चालक पकड़ से दूर, मालिक निगरानी में…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com गजनेर चुंगी नाके (करमीसर तिराहा) पर बीती रात को हुए हादसे के ट्रैक्टर मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, लेकिन ट्रैक्टर चालक अभी फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है। नया शहर सीआई गुरुभूपेन्द्र ने बताया कि हादसा कारित करने वाला ट्रैक्टर धर्मनगर द्वार के निर्मल कुमार ओझा का है, जिसकों निगरानी में ले लिया गया है, वहीं ट्रैक्टर चालक धीरेरा गांव का बताया जा रहा है जो कि अभी तक फरार है।

फरार चालक के पीछे पुलिस की टीम लगी हुई है साथ में ट्रैक्टर मालिक निर्मल कुमार का भाई भी आरोपी की तलाश में लगा हुआ है। इस बीच पुलिस ने हादसे में मौत का शिकार हुई श्रीमति उषा सोनी पत्नि नवरतन सोनी के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है।

बीकानेर करमीसर तिराहा हादसा : आक्रोशित परिजनों का प्रदर्शन, आश्‍वासन के बाद उठाए शव

यह हुआ था हादसा : बता दें कि बीती रात को जैसलमेर रोड पर करमीसर फांटे के पास बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर बारात में जा घुसी थी। हादसे में एक किशोर और दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन जने घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार बंगलानगर में पप्पुराम सोनी की दो पुत्रियों की शादी थी।

बीकानेर : माहौल बिगाडऩे वालों को चिन्हित करने की हिदायत

एक बारात बज्जू से आई थी और दूसरी बारात मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी राजकुमार सोनी के लड़के करण सोनी की थी। रात करीब आठ बजे बारात करमीसर फांटे से बंगलानगर की तरफ रास्ते पर जा रही थी। तभी तेज रफ्तार से आई बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बारात में घुस गई और छह जनों को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया।

बीकानेर : पूगल रोड स्थित ऊन मंडी में लगी आग, मौके पर दमकल …., देखे वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular