Tuesday, January 14, 2025
Hometrendingकनाडा में होने वाले फेस्टिवल में दिखाई जाएगी बीकानेर संभाग के इस...

कनाडा में होने वाले फेस्टिवल में दिखाई जाएगी बीकानेर संभाग के इस लेखक की फिल्म ‘देसी बैंड्स’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

श्रीगंगानगर abhayindia.com लोक गायन और लोक गायकी पर बनी आर्ट् फिल्म देसी बैंड्स16 अगस्त को टोरंटो (कनाडा) में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी। इस आर्ट मूवी के निर्देशक और लेखक सुखविंदर सिंह, मूल रूप से 17 एफएफ गजसिंहपुर के निवासी हैं। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग श्रीगंगानगरसूरतगढ़ और पंजाब क्षेत्र में हुई है। आज के दौर में हमारे लोक गायक कलाकार अपनी गायकी के लिए किस तरह जूझ रहे हैंयह फिल्म की कहानी का मूल विषय है।

मूवी के निर्देशक और लेखक सुखविंदर सिंह के अनुसारमेरी बनाई हुई फिल्म इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा रही हैयह मेरी जिंदगी का अहम पल है। मुझे खुशी है कि मेरा सपना पूरा हुआ है।

इस फ़िल्म के प्रमुख कलाकार इस प्रकार है :- संजीव वत्सअशोक शर्मासुमनअंकिता गोसाईअजय चौहानविकास खोसलाविशाल सैनीकरमजीत बरारतरुण कुमारहरविंदर सिंहभूपेंद्र सिंहहरमन दयोल,सुरेन्द्रपाल कौर हैं।

इन 6 आर्ट फिल्मों का टोरंटो में होने वाले फेस्टीवल के लिए हुआ चयन

1. काली-पीली 2. लाइफ ऑफ गांधी 3. पानी 4. देशी बैड्स 5. ब्लैक कॉफी 6. वरली।

बीकानेर के श्रद्धालुओं ने द्वारिका में फहराई ध्‍वजा….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular