Wednesday, November 6, 2024
Hometrendingबीकानेर : मेरे बारे में भ्रम फैलाने वालों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब...

बीकानेर : मेरे बारे में भ्रम फैलाने वालों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब : के.एल. झंवर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर ने अपनी चुनावी फील्डिंग शुरू कर दी है। शनिवार को यहां बिश्नोई धर्मशाला में कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इससे पहले झंवर भीनासर-गंगाशहर से रैली के साथ रवाना होकर रानीबाजार मुख्य गुरूद्वारा से होते हुए अम्बेडकर सर्किल, पब्लिक पार्क, गढ़ गणेश तथा गुरू जम्भेश्वर के दर्शन करते हुए बिश्नोई धर्मशाला पहुंचे। रास्ते में जगह-जगह उनका स्वागत किया गया।

बिश्नोई धर्मशाला में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कन्हैयालाल झंवर ने अपने राजनीतिक अनुभवों की चर्चा करते हुए कहा कि वे चार बार कांग्रेस से नगर पालिका चेयरमैन रह चुके है तथा कांग्रेस सरकार में संसदीय सचिव भी रह चुके है। बीकानेर में कोठारी हॉस्पीटल के सामने, तिरूपति आपर्टमेन्ट में मेरा मकान है। कुछ लोग इन तथ्यों के बावजूद जान-बूझकर लोग में भ्रम फैला रहे हैं। उन्होने विश्वास जताया कि जनता ऐसे गलत भ्रम फैलाने वाले लोगों का मुहतोड़ जवाब देंगे।

झंवर ने कहा कि वह बीकानेर पूर्व का विकास तथा जनता की सेवा के लिए हमेशा आगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनके आज तक के राजनैतिक जीवन की सबसे मुख्य बात जनता से सीधा जुड़ाव एवं जनता के लिए सदैव सर्वसुलभ रहना है।

झंवर का स्वागत करने वालों में नरेश चुग, जुगल किशोर राठी, डी. पी. पचीसिया, पूर्व पार्षद जीतू रायसर, कुलदीप शर्मा, एडवोकेट जगदीश शर्मा, शशिकला राठौड़, लक्ष्मण कड़वासरा, पूर्व प्रधान भंवरलाल बिश्नोई, प्रदेश महिला सचिव हबीबा चौधरी, राज भटनागर, एडवोकेट विवेक शर्मा, पूर्व हॉकर संघ अध्यक्ष हसन अली, निर्मल भूरा, बिशनाराम सियाग, कैलाश मण्डा, पूर्व पार्षद नन्दराम गोदारा, भागीरथ भाम्भू, प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान युवा जाट महासभा गजेन्द्र भाम्भू आदि शामिल थे।

कांग्रेस सूची जारी, बीकानेर से डूडी, बेनीवाल, झंवर, गहलोत, भाटी, गोदारा, मेघवाल को टिकट

टिकट पर बवाल जारी, कल्ला समर्थकों ने किया रास्ता जाम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular