बीकानेर abhayindia.com नयाशहर पुलिस थानान्तर्गत एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला अब मर्डर केस में तब्दील हो गया है। मृतक युवक की मां ने चार जनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच थानाप्रभारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार वैद्य मघाराम कॉलोनी निवासी सम्पतदेवी पत्नी चांदरतन ब्राह्मण ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि सुमन नर्सिंग हाउस के सामने जस्सूसर गेट निवासी लक्ष्मीनारायण पुत्र मोतीलाल चांडक, भारत गैस एजेंसी के पास, जस्सूसर गेट निवासी मीमी महाराज उर्फ विजय कुमार पुत्र सुगनचंद छंगाणी, जस्सूसर गेट के बाहर निवासी गोपाल राठी व दीनदयाल शर्मा ने महावीर सारस्वत पुत्र चांदरतन ब्राह्मण के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
मामले के अनुसार 29 जून को सुबह महावीर सारस्वत को खून की उल्टियां हुई थी, जिसके चलते महावीर की मां व पड़ोसियों ने महावीर को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया था, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के मामा ने मर्ग दर्ज करवाई, पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। उसके काफी दिनों तक परिजनों ने पुलिस को बयान नहीं दिए, मृतक की पत्नी नापासर स्थित पीहर चली गई और मृतक की मां की तबीयत भी खराब रहने लगी तो बयान हो नहीं पाए। अब मृतक की मां ने कोर्ट के जरिए मारपीट का हवाला देते हुए 302 का मुकदमा दर्ज करवाया है।
बीकानेर : कलक्टर कुमारपाल मंगलवार को पंचायत समिति में करेंगे जनसुनवाई